तालिबान के समर्थन में उतरे सपा सांसद, बोले- तालिबान की अगुवाई में अफगान आजादी चाहते हैं

543 0

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर सर्खियों में हैं।बर्क ने अफगानिस्तान और तालिबान को लेकर बयान दिया है, हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने अफगान की स्थति को सही बताया। बर्क का कहना है कि अफगानिस्तान की आजादी अफगानिस्तान का अपना मामला है। अफगानिस्तान में अमेरिका की हुक्मरानी क्यों?

उन्होंने कहा- तालिबान वहां की ताकत है। अमेरिका रूस के तालिबान ने पैर नहीं जमने दिए। तालिबान की अगुवाई में अफगान आजादी चाहते हैं। उन्होंने कहा- भारत में भी अंग्रेजों से पूरे देश ने लड़ाई लड़ी थी। हिंदुस्तान में कोई कब्जा करने अगर आएगा उससे लड़ने को देश मजबूत है।

अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबानी हुकूमत का कब्जा हो गया है। समूचे अफगानिस्तान की अस्थिर स्थितियों एवं बेकाबू हालात के बीच जहां भारत अपने लोगों की सुरक्षित घर वापसी की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर भारत के कुछ राजनेता तालिबान के रवैये के समर्थन में बयान देने लगे हैं। बयान देने वालों में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान जैसे लोग शामिल हैं, जो इस देश के लोकतंत्र की शपथ लेकर लोकसभा में नुमाइंदगी करते हैं।

सोमवार को तालिबान के समर्थन में बयान देते हुए बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबानी गतिविधियों को आजादी की लड़ाई बताया। बर्क ने कहा कि तालिबान अफगानी लोगों की अजादी की लड़ाई लड़ रहा है। अफगानिस्तान की आजादी उसका अपना मसला है। आखिर अफगानिस्तान में अमेरिकी हुकूमत क्यों? तालिबान वहां की ताकत है और अफगान लोग उसकी अगुवाई में आजादी चाहते हैं।’

अफगानिस्तान संकट: शहर-ए-नव पार्क में शरण लेने वाली सैकड़ों महिलाएं लापता- अफगान नागरिक का दावा

एसपी सांसद के अलावा यूपी के क्षेत्रीय दल पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने भी तालिबान का समर्थन करते हुए कहा, ‘जब अमेरिका और तालिबान की पीस डील हो रही थी तो भारत का प्रतिनिधि वहां मौजूद था। जब भारत सरकार ने उस पीस डील का विरोध नहीं किया तो हम क्यों अपने पड़ोसी देश में बनने वाली सरकार से दुश्मनी लें।’

Related Post

Kanya Janmotsav

योगी सरकार की पहल से बदली समाज की सोच, लैंगिक समानता की मिसाल बना यूपी

Posted by - February 19, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाएं समाज में बड़ा बदलाव…
देवेंद्र फड़नवीस

महाराष्ट्र में मेरे पास बहुमत नहीं है, अब मैं इस्तीफा दे रहा हूं : देवेंद्र फड़नवीस

Posted by - November 26, 2019 0
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बहुमत परीक्षण के 24 घंटे पहले ही अपना इस्तीफा देने का ऐलान कर…
CM Mamta

कोलकाता : व्हील चेयर पर ममता बनर्जी का रोड शो, TMC कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल

Posted by - March 14, 2021 0
कोलकाता । कोलकाता के गांधी मूर्ति से हजारा तक तृणमूल कांग्रेस के रोड शो में ममता बनर्जी (CM Mamata Banergy)…
Lamps

मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों व पौराणिक स्थलों पर प्रज्ज्वलित की जाएगी ‘राम ज्योति’

Posted by - January 20, 2024 0
अयोध्या : महज दो दिन और, 22 जनवरी को श्रीरामलला के दिव्य-भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा हो जाएगा तो…