सुभेंदु अधिकारी के घर गार्ड की मौत पर सीआईडी पूछताछ

518 0

सीआईडी की टीम एक बार फिर भाजपा नेता और बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के आवास के पास स्थित एक केंद्र पर पहुंची, जहां तीन साल पहले उनके निजी गार्ड की मौत हो गई थी। सीआईडी की टीम का यह दौरा तीन में दूसरी बार है। इससे पहले 14 जुलाई को सीआईडी की टीम यहां पर पहुंची थी और लोगों से इस मामले में पूछताछ की थी। हालांकि, जांच एजेंसी को कोई सुराग नहीं मिला था।

जल्द पतंजलि का प्रचार करते दिखेंगे नामी-गिरामी क्रिकेटर और एक्टर-रामदेव ने लिया फैसला

राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान शुभव्रत चक्रवर्ती सुवेंदु अधिकारी के सुरक्षा में लंबे समय से तैनात थे। अधिकारी भाजपा से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से सांसद भी रह चुके थे। अधिकारी 2015 में जब प्रदेश सरकार में मंत्री बने, तब भी चक्रवर्ती उनके सुरक्षा काफिले में शामिल थे। चक्रवर्ती ने 2018 में पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में एक पुलिस बैरक में कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद चक्रवर्ती की पत्नी ने जांच की मांग की थी।

Related Post

रज्जू भैया सैनिक स्कूल

बुलंदशहर : रज्जू भैया सैनिक स्कूल में शैक्षिक सत्र 2020-2021 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Posted by - January 29, 2020 0
बुलंदशहर। बुलदंशहर जनपद में देश का पहला सैनिक स्कूल बनकर तैयार हो गया है। आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक राजेंद्र सिंह…