sri lanka crisis

Sri Lanka Crisis: देश में भयावह हुए हालत, ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे पर संकट

652 0

कोलम्बो। श्रीलंका (Sri Lanka Crisis) इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। आर्थिक पतन की कगार पर खड़े श्रीलंका (Sri Lanka) में आम लोग अनाज के दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। यही वजह है कि उनके गुस्से का पारा अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है। नाराज जनता पहली बार श्रीलंका की सड़कों पर उतर आई है।

तमाम प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के घर को घेरा, जमकर तोड़-फोड़ की। पुलिस के वाहनों को आग लगा दी थी। 12 अप्रैल को ही सरकार ने 51 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज चुका पाने में असमर्थता जताते हुए श्रीलंका को दीवालिया घोषित कर दिया। इसके बाद 9 मई को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया।

श्रीलंका के ताजा अपडेट यह हैं कि देश में लागू कर्फ्यू को 12 मई की सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं, रक्षा मंत्रालय ने शूट एट साइट का आदेश जारी कर दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे पर संकट

इन सब चीजों का असर श्रीलंकाई क्रिकेट पर पड़ना स्वाभाविक है। मई के आखिर में ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर आना है। श्रीलंका में लगातार हो रहे बवाल के चलते यह दौरा अधर में लटक सकता है। इसके बाद अगस्त में श्रीलंका की मेजबानी में ही एशिया कप भी होना है। इस टूर्नामेंट पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

Sri Lanka Crisis: पूर्व पीएम के घर को भीड़ ने किया आग के हवाले, सेना ने संभाला मोर्चा

ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 टी20, 5 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेलना है। दौरे का आगाज 7 जून को श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबले से होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच 8 जुलाई से खेलना है। इसके बाद श्रीलंका को एशिया कप की मेजबानी करना है। यह टूर्नामेंट 20 से 11 सितंबर तक होना है। एशिया कप का यह 15वां संस्करण आगामी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 20 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जाना है।

शिफ्ट हो सकता है एशिया कप

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि श्रीलंका में मौजूदा वित्तीय संकट के चलते वहां एशिया कप होना मुश्किल है, जिसके चलते इसे किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। इस पर आखिरी फैसला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को ही लेना है।

टूर्नामेंट में भाग लेंगी 6 टीमें

एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं। श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इसके बाद क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा। छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा।

भारत है मौजूदा चैम्पियन

टी20 फॉर्मेट एशिया कप का पिछला संस्करण 2016 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। एमएस धोनी के नेतृत्व वाले भारत ने बारिश से बाधित मैच में मेजबान बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था। फिर संयुक्त अरब अमीरात में हुए आगामी सीजन में भारतीय टीम फिर से विजयी रही थी, जो 50 ओवरों के प्रारूप में खेला गया था।

श्रीलंका में बढ़ी आर्थिक संकट की आग, सरकार के खिलाफ तेज हुआ विरोध

Related Post

Imran

अविश्वास प्रस्ताव से पहले रची गई इमरान खान की हत्या की साजिश

Posted by - April 1, 2022 0
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ रविवार…
सिरिसेना

भारत की इंटेलिजेंस रिपोर्ट, अधिकारियों ने मुझ तक नहीं पहुंचाई : राष्ट्रपति मैत्रिपाला

Posted by - April 26, 2019 0
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने अपने देश में हुए आतंकी हमलों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने…
Liz Truss

लिज ट्रस बनेंगी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक को 21 हजार वोटों से हराया

Posted by - September 5, 2022 0
लंदन। ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को खासा झटका दिया है।…
Imran Khan

पूर्व प्रधानमंत्री के भाई का आरोप, इमरान अपने घर में कर रहे जादू टोना

Posted by - March 25, 2022 0
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों संकट में फंसे हुए हैं। विपक्षी दलों ने 8…