जावेद अख्तर के ट्वीट से आग बबूला ओवैसी

जावेद अख्तर के ट्वीट से आग बबूला ओवैसी की पार्टी, बोली- मुसलमान कहलाने का…

954 0

मुंबई। बॉलीवुड हस्ती जावेद अख्तर अक्सर ही सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ कह देते हैं जिससे बवाल मच जाता है। हाल ही में उन्होंने ट्वीट किया है कि भारत में लगभग 50 साल के लिए अज़ान ज़ोर से बोलना हराम था फिर यह हलाला इतना हलाल हो गया कि इसका कोई अंत नहीं है, लेकिन इसका अंत होना चाहिए। अज़ान ठीक है, लेकिन लाउड स्पीकर दूसरों के लिए असुविधा का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि कम से कम इस बार वे खुद ऐसा करेंगे।

जावेद अख्तर ने लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर ऐसा ट्वीट किया जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्विटर पर छिड़ी इस जंग में अब ओवैसी की AIMIM पार्टी भी कूद गई है। उन्होंने जावेद के ट्वीट की आलोचना करते हुए ये तक कह दिया कि, उन्हें मुसलमान कहलाने का हक ही नहीं है। साथ ही एक वीडियो मैसेज जारी किया है, जिसमें उन्होंने जावेद पर जमकर हमला बोला है।

सैयद असीम वकार का जावेद पर बोला बड़ा हमला

जावेद अख्तर के अजान वाले ट्वीट के जवाब में AIMIM के नेता सैयद असीम वकार ने लिखा, ‘दोस्तों आज एक साहब ने ट्वीट करके फिर से लाउडस्पीकर पर अजान का विरोध किया है। लेकिन अफसोस कि वह मुसलमान हैं। मेरी आप सब से गुजारिश है कि उन साहब को आए एक लकाब से जरूर नवाजिए। आप जो चाहें उनका नाम रख सकते हैं। इसके साथ उन्होंने जावेद के खिलाफ बोलते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

असीम वकार ने लगाए जावेद अख्तर पर गंभीर आरोप

वीडियो में असीम वकार ने गीतकार जावेद अख्तर पर हमला बोलते हुए कहा कि यह वही साहब हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले असद साहब के भाषण के विरोध में राज्यसभा में एक भाषण दिया था…शेरवानी..शेरवानी करके खूब चिल्लाए थे और बीजेपी के लोगों ने खुश होकर खूब तालियां बजाई थीं। अल्लाह का करम देखिए, अल्लाह ने उस बड़े से कुर्ते में छिपे छोटे आदमी को आप सबके सामने खड़ा कर दिया है। अल्लाह ने दिखा दिया कि इस बड़े से कुर्ते के नीचे जो ज्ञान है वह खाकी निक्कर से निकल कर आ रहा है।

अल्लाह ने दिखा दिया कि इस बड़े से कुर्ते के नीचे जो ज्ञान है वह खाकी निक्कर से निकल कर आ रहा है

उन्होंने कहा कि AIMIM इस तरह के बयान का खंडन और पुरजोर विरोध करती है। यह साहब अब राज्यसभा सदस्य नहीं हैं, मैं समझता हूं कि राज्यसभा सदस्य बनने के लिए जो जो हथकंडे इस्तेमाल करने चाहिए, उन्हीं में से एक हथकंडे का नाम यह है। आप सब लोगों से मेरी गुजारिश है कि आप अपने अपने तरीके से, अपने अपने शब्दों में जो बेहतर लगे उस तरीके से इनका विरोध करें, ये तरीका ठीक नहीं है। रमजान के पाक महीने में अजान का जो विरोध कर रहे हैं उन्हें मुसलमान कहलाने का हक नहीं है।

Related Post

शबाना आजमी के ड्राइवर पर केस दर्ज

शबाना आजमी के ड्राइवर पर केस दर्ज, रैश ड्राइविंग का आरोप

Posted by - January 19, 2020 0
मुंबई। बीते शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कहलपुर के पास एक कार दुर्घटना में घायल हुईं दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी…
जैन साहित्य

जैन साहित्य में शान्तिरस की प्रधानता, राष्ट्र गौरव है शान्ति रस : डॉ. अभय जैन

Posted by - December 1, 2019 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग एवं हिन्दी तथा आधुनिक भाषा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान…
S Jayshankar on Chabahar Day

वाणिज्यिक ही नहीं, मानवता के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है चाबहार पोर्ट : एस जयशंकर

Posted by - March 4, 2021 0
नई दिल्ली। भारत ने उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा (आईएनएसटीसी) समन्वय परिषद की बैठक में सदस्य देश…
कोरोना वायरस

कोरोना वायरस : देश के 21 हवाईअड्डों पर होगी जांच, केंद्र का यात्रा परामर्श जारी

Posted by - January 29, 2020 0
नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर में फैले कोरोनावायरस का प्रभाव अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में देखा जा सकता है।…