प्याज की कीमत

लगभग तीन महीनों के बाद प्याज की कीमतों में आई गिरावट, इस भाव में हुई बिक्री

811 0

बिजनेस डेस्क। लगभग तीन महीनों तक इस प्याज की लगातार बढ़ती कीमत ने सभी लोगों के आंखों से आंसू निकाल दिया हैं। लेकिन अब यानि तीन महीनों के बाद यह प्याज धीरे-धीरे अपनी सही कीमत पर आ रही हैं। बता दें कि प्याज की कीमतों में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

गौरतलब हैं कि कीमत अधिक होने पर प्याज के खरीदार नहीं पहुंच रहे थे, जिससे प्याज व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा था। दाम कम होने के बाद ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है।

बता दें कि थोक मंडी में 15 दिनों से प्याज की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। शनिवार को महेवा मंडी में प्याज की 35 से 40 रुपये प्रति किलो के दर से बिक्री हुई। वहीं शहर के फुटकर मंडियों में प्याज 60 से 70 रुपये किलो तक बिका।

जिम में बॉडी बनाते दिखे अनुपम खेर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

मंडी सचिव सेवाराम वर्मा ने बताया कि नासिक से महेवा मंडी में नए प्याजों की आवक पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है। लगभग 15 दिनों के भीतर प्याज के दामों में 30 से 40 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। प्याज के दाम कम होने के बाद व्यापारियों ने भी राहत महसूस की है।

फुटकर प्याज व्यापारी सुनील ने बताया कि 15 दिनों पहले प्याज जहां 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वह शनिवार को 60 से 70 रुपये प्रति किलो की दर से बिका है। नासिक सहित प्याज उत्पादक राज्यों में मौसम की मार प्याज की फसल पर पड़ी थी। उससे प्याज के दाम थोक मंडी में 100 रुपये तक पहुंच गई थी।

Related Post

BJP

‘जेड-प्लस’ सुरक्षा में ममता पर हमला कैसे , कहीं वोट के लिए नाटक तो नहीं : बीजेपी

Posted by - March 11, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष…

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट मामले में हैदराबाद से लश्कर के 2 आतंकवादी गिरफ्तार

Posted by - July 1, 2021 0
30 जून बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों हुए विस्फोट के सिलसिले में एनआईए ने हैदराबाद में रह…