मीरा कपूर ने शेयर की फोटो, बोलीं- ‘ये तस्वीर मैं कभी नहीं भूलूंगी’

445 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर भी किसी हिरोइन से कम नहीं है। मीरा कपूर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर शाहिद और बच्चों की तस्वीरें अपने अकाउंट से शेयर करती रहती हैं। इस वक्त मीरा राजपूत और शाहिद कपूर परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। मीरा लगातार मालदीव से तस्वीरें अपलोड कर रही हैं।

मीरा कपूर अपने पति शाहिद के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। मीरा कपूर ने मालदीव से अपने फैन्स के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि मीरा मालदीव में समुंदर के किनारे शानदार पोज दे रही है। इस फोटो में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

मीरा कपूर ने अपनी इस फोटो के साथ प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है ‘मालदीव के एक छोटे से द्वीप पर, अब मेरे पास घर बुलाने की जगह है। सोनवा फुशी की कल्पना खूबसूरती से की गई है और इतनी सहजता से प्रकृति के साथ तालमेल बिठाया गया है, जो स्वयं विलासिता का अपना ब्रांड है। मैं सुंदर पानी की तस्वीर पोस्ट कर सकता थी लेकिन मैं इस तस्वीर में जिस तरह से महसूस कर रही थी। उसे मैं कभी नहीं भूलूंगी। जैसे कि रेत के किनारे पर सूरज डूबता है और दूसरी तरफ चाँद उगता है और मेरे बच्चे अपने बनाए दोस्तों के साथ डॉजबॉल खेलते हैं और यही मेरे लिए सब कुछ है। मीरा द्वारा शेयर की ये फोटो खूब पसंद की जा रही है।

बता दें, मीरा कपूर ने शाहिद कपूर से साल 2015 में शादी की थी और इनकी बेटी मिशा का जन्म 2016 में हुआ था। इसके बाद 2018 में मीरा ने बेटे जैन को जन्म दिया। मीरा कपूर और शाहिद कपूर एक-दूसरे के लिए हमेशा पोस्ट करते रहते है। शाहिद कपूर अपने बच्चों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। और अपने प्यार भरे पोस्ट के लिए हमेशा सोशल मीडया में ट्रेंड में रहते हैं।

Related Post

lata mangeshkar

नाजुक हालत से घिरी लता मंगेशकर अब हैं पहले से बेहतर, परिवार वालों ने किया सभी को शुक्रिया

Posted by - November 13, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। स्वर कोकिला कही जाने वाली 90 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर की दो दिनों से हालत काफी नाजुक थी।…
शो 'खतरों के खिलाड़ी

बंद हो ‘खतरों के खिलाड़ी’शो, पायलट अभिनंदन को मिले शो की ट्रॉफी-अभिनेत्री महिका शर्मा

Posted by - March 3, 2019 0
मुंबई। विंग कमांडर अभिनंदन के पाक से वापस लौटने से देशभर में खुशी का माहौल है मिग 21 से पाकिस्तान…
23 thousand people disliked 'Ishq Kamal' song

 ‘सड़क 2’ का गाना ‘इश्क कमाल’ हुआ रिलीज़, अब तक 23 हजार लोगों ने किया डिसलाइक

Posted by - August 19, 2020 0
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से इंटरनेट पर बॉलीवुड के बारे में छिड़ी इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट में लोग…