Crockery factory

हामिदपुर में क्रॉकरी फैक्ट्री में भीषण आग, मचा हड़कंप

372 0

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के हमीदपुर (Hamidpur) इलाके में एक कालीन और क्रॉकरी फैक्ट्री (Crockery factory) के गोदाम में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। मौके से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। विभागीय अधिकारी, दिल्ली दमकल सेवा एसके दुआ के अनुसार क्रॉकरी फैक्ट्री (Crockery factory) की स्थापना के समय संबंधित विभाग से एनओसी नहीं ली गयी थी।

दुआ ने कहा, “23 दमकल गाड़ियां बुझाने के काम में लगी हैं। यह अलग-अलग चीजों का गोदाम है। उन्होंने दमकल विभाग से न तो एनओसी ली है और न ही उनके पास आग बुझाने की कोई व्यवस्था है। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।” इससे पहले दिन में, राष्ट्रीय राजधानी के जामिया नगर इलाके में शाह मस्जिद, बाटला हाउस के पास गुरुवार को आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और अब तक कुल 20 लोगों को बचा लिया गया है।

बुधवार को आग लगने की चार घटनाएं हुईं। पहली आग की घटना गृह मंत्रालय में नार्थ ब्लॉक में मंगलवार की मध्यरात्रि के बाद हुई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “फायर डिपार्टमेंट को नॉर्थ ब्लॉक (टेलीफोन एक्सचेंज में गृह मंत्रालय का कमरा नंबर 82 ए, बी) से आग लगने की सूचना मिली।”

सोनू सूद ने 8 अंगों वाली लड़की की सर्जरी कराने में की मदद

दिन की दूसरी घटना में, बुधवार सुबह दिल्ली के जामिया नगर में एक इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भीषण आग लगने से कम से कम 10 कारें जल कर खाक हो गईं। दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, दमकल की सात गाड़ियों को तैनात किया गया और आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। आग की तीसरी घटना दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक इमारत के तहखाने में बिजली के मीटर पैनल में हुई, बुधवार को अधिकारियों को सूचित किया। दमकल विभाग के मुताबिक मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद थीं।

मां से नजदीकियां बढ़ाने के विरोध पर चाचा ने की थी बेटी की हत्या

Related Post

nadda

सहयोगी दलों के साथ सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा : नड्डा

Posted by - January 19, 2022 0
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (Nadda) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन…
भारत बचाओ रैली

भारत बचाओ रैली : राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी

Posted by - December 14, 2019 0
नई दिल्ली। देश में छाई आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के…