ब्लैक विंडो

हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक विंडो’ अब भारत में 30 अप्रैल को होगी रिलीज

856 0

नई दिल्ली। मार्वल स्टूडियोज द्वारा निर्मित और वॉल्ट डिजनी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित की जा रही हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक विंडो’ अब 30 अप्रैल को भारत मे रिलीज होगी। यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के बैनर तले निर्मित 24वीं फिल्म है।

हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक विंडो’ को भारत में 30 अप्रैल को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया है। पहले यह फिल्म 1 मई, 2020 को प्रदर्शित होनी थी। फिल्म का नया पोस्टर आया है। यह फिल्म 6 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

आम लोगों को झटका : RBI की रेपो दर यथावत, GDP पर जताया ये अनुमान 

ब्लैक विंडो के किरदार को सबसे पहले नताशा रोमनोफ के रूप में मार्वल फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे किरदार आयरन मैन की दूसरी किस्त में देखा गया था। इस किरदार को पर्दे पर अब तक हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन ने निभाया है। स्कारलेट जोहानसन के साथ फ्लोरेंस पुघ, डेविड हार्बर, ओटी फगबेले, विलियम हर्ट, रे विंस्टन और राहेल वीज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह फिल्म 30 अप्रैल को भारत के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Related Post

B’Day Spl: कभी मिट्टी के घर में रहते थे आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक रवि

Posted by - July 17, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। रवि किशन 17 जुलाई यानी आज अपना जन्मदिन मनाते हैं। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से बीजेपी…