Site icon News Ganj

हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक विंडो’ अब भारत में 30 अप्रैल को होगी रिलीज

ब्लैक विंडो

ब्लैक विंडो

नई दिल्ली। मार्वल स्टूडियोज द्वारा निर्मित और वॉल्ट डिजनी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित की जा रही हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक विंडो’ अब 30 अप्रैल को भारत मे रिलीज होगी। यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के बैनर तले निर्मित 24वीं फिल्म है।

हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक विंडो’ को भारत में 30 अप्रैल को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया है। पहले यह फिल्म 1 मई, 2020 को प्रदर्शित होनी थी। फिल्म का नया पोस्टर आया है। यह फिल्म 6 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

आम लोगों को झटका : RBI की रेपो दर यथावत, GDP पर जताया ये अनुमान 

ब्लैक विंडो के किरदार को सबसे पहले नताशा रोमनोफ के रूप में मार्वल फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे किरदार आयरन मैन की दूसरी किस्त में देखा गया था। इस किरदार को पर्दे पर अब तक हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन ने निभाया है। स्कारलेट जोहानसन के साथ फ्लोरेंस पुघ, डेविड हार्बर, ओटी फगबेले, विलियम हर्ट, रे विंस्टन और राहेल वीज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह फिल्म 30 अप्रैल को भारत के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Exit mobile version