Lok Sabha

शादी के लिए उम्र 18 से 21 साल करने का प्रस्ताव वाले विधेयक पर होगा विचार

314 0

नई दिल्ली: शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति 13 अप्रैल को अपनी पहली बैठक में बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक (Bill) पर विचार करेगी। विधेयक को शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किया गया था। भाजपा सांसद विनय सहस्रबुद्धे की अध्यक्षता वाली समिति अपनी पहली बैठक में जया जेटली समिति के सदस्यों की सुनवाई करेगी, जो बुधवार को गवाही देंगे।

समिति को हाल ही में “अनुदान की मांग” की जांच के लिए एक और तीन महीने का विस्तार दिया गया था। पैनल को अब इस साल 24 जून तक अपनी रिपोर्ट देनी है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद सुष्मिता देव ने कहा था कि इस तरह के विधेयक की उस समिति में जांच करना उचित नहीं है, जहां 31 में से 30 सदस्य पुरुष सदस्य हों।

शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर समिति पर फिर से विचार करने और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए समिति में अधिक महिला सदस्यों को शामिल करने का आग्रह किया था। बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक, 2021 पुरुषों और महिलाओं के लिए न्यूनतम विवाह योग्य आयु में समानता लाने के लिए मौजूदा कानून में संशोधन का प्रस्ताव करता है। विधेयक में महिलाओं के लिए शादी की न्यूनतम आयु 18 से बढ़ाकर 21 करने का प्रस्ताव है।

यह विधेयक विवाह की आयु से संबंधित कानूनों को भी प्रभावित करेगा – ‘भारतीय ईसाई विवाह अधिनियम, 1872’; `पारसी विवाह और तलाक अधिनियम, 1936`; `मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) आवेदन अधिनियम, 1937`; `विशेष विवाह अधिनियम, 1954`; `हिंदू विवाह अधिनियम, 1955`; और `विदेशी विवाह अधिनियम, 1969`, `हिंदू अल्पसंख्यक और संरक्षकता अधिनियम, 1956` के अलावा; और `हिंदू दत्तक ग्रहण और रखरखाव अधिनियम, 1956`।

यह भी पढ़ें: रमज़ान के बीच जामिया मस्जिद में बवाल, राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने पर कई गिरफ्तार

भारत के संविधान के तहत मौलिक अधिकार और राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत (विशेषकर समानता का अधिकार और शोषण के खिलाफ अधिकार) लैंगिक समानता की गारंटी देते हैं। सरकार ने दावा किया है कि विधेयक का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर (MMR), शिशु मृत्यु दर (IMR) को कम करना है, इसके अलावा पोषण स्तर में सुधार के साथ-साथ जन्म के समय लिंग अनुपात भी है।

यह भी पढ़ें: सुसाइड नोट लिखकर भाजपा नेता के बेटे ने लगाई फांसी, लिखा- Kind of Murder

Related Post

अमित शाह

अमित शाह बोले-CAA से एक इंच पीछे नहीं हटेंगे, यह कानून अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं

Posted by - January 3, 2020 0
जोधपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को साफ तौर कहा कि बीजेपी नागरिकता कानून के अपने फैसले कायम है।…

जदयू-भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं! ललन सिंह बोले- भाजपा का यही रवैया रहा तो अकेले लड़ेंगे चुनाव

Posted by - August 8, 2021 0
जनता दल यूनाइटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष ललन सिंह के यूपी चुनाव को लेकर एक बयान ने एनडीए खेमे में खलबली…
एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

Posted by - March 30, 2021 0
जाली नोटों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों ने लॉकाडाउन के बाद सूबे में एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी है। इसका खुलासा आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पांच दिन पूर्व नोएडा से गिरफ्तार किये गये जाली नोटों के सौदागर सदर अली ने पूछताछ में किया है एटीएस को सदर की फरार पत्नी की सरगर्मी से तलाश है उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है इसके साथ ही एटीएस सदर के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सदर अली की पत्नी मुमताज की तलाश में टीमें लगायी गयी हैं। गिरफ्तार किये गये सदर अली ने अपना नेटवर्क बरेली, कानपुर नगर व लखनऊ समेत अन्य शहरों में फैला रखा था। वह यूपी के कई तस्करों को पाकिस्तान से आने वाले जाली नोटों की सप्लाई करता था। बीते कुछ माह में भी नकली नोटों की सप्लाई किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। सदर के जरिये इस गिरोह से जुड़े सप्लायरों की तलाश की जा रही है। पूर्व में पकड़े गए कई तस्करों के बारे में भी पड़ताल शुरू की गई है। गिरफ्तार किये गये तस्कर सदर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यूपी में बांदा से जुड़े कई गिरोह पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर उनकी सप्लाई लखनऊ समेत अन्य शहरों, एनसीआर व दिल्ली तक कर रहे हैं। पूर्व में इस गिरोह के कई सदस्य पूर्व में पकड़े भी जा चुके हैं। उनसे भी पूछताछ में सामने आया था कि जाली नोट पाकिस्तान से बंगलादेश व नेपाल के जरिये यहां सप्लाई किए जा रहे हैं।गौरतलब है कि जाली नोटों की तस्करी में वांछित चल रहे मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी 25 हजार रुपये के इनामी सदर अली को 24 मार्च को एटीएस ने नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास गरिफ्तार किया था। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव…