रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स-निफ्टी, विदेशी संकेतों और चुनाव रुझानों का दिखा असर

1204 0

बिजनेस डेस्क.   शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. अमेरिका में जो बाइडन की जीत के परिणाम आने के बाद कल सोमवार को शेयर मार्केट में जोरदार तेजी नजर आई है और इसी बीच आज मंगलवार को विधानसभा चुनाव के रुझानों में आए ट्विस्ट के साथ भी शेयर मार्केट ने अपनी चाल बदल डाली. दिवाली के पहले ही लोगों को चांदी हो गयी है. बीएसई के सेंसेक्स ने 43,000 का स्तर पार कर लिया है.

KBC 12: झारखंड की नाजिया नसीम बनीं सीजन की पहली करोड़पति

कल सेंसेक्स 704 अंक ऊपर 42,597 पर और निफ्टी 197 अंक ऊपर 12,461 पर बंद हुआ था. लेकिन सातवें दिन तेजी के चलते सेंसेक्स रिकॉर्ड 43 हजार के पार पहुंच गया है. दोपहर 1:48 बजे सेंसेक्स 640.76 अंक (1.50 फीसदी) की तेजी के साथ 43238.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 154.44 अंक (1.50 फीसदी) के उछाल के साथ 12615.60 के स्तर पर था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने कई बार ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 165 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा. आरआईएल का शेयर 1.32% की बढ़त के साथ 2077 पर कारोबार कर रहा है.एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप भी पहली बार 7.64 लाख करोड़ के पार चला गया है. दिग्गज शेयरों में तेजी साफ-साफ़ दिखाई दे रही है.

बिहार विधानसभा और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों के उपचुनाव की मतगणना जारी है. इसी बीच रुझानों में आए ट्विस्ट के साथ शेयर बाजार ने भी अपनी चाल बदल डाली है.शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 212.75 अंक (0.50 फीसदी) ऊपर 42810.18 के स्तर पर खुला था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 66.10 अंकों की तेजी (0.53 फीसदी) के साथ 12527.15 पर हुई थी.

सुबह 9:30 से 9:45 बजे, जब महागठबंधन 110 सीटों पर आगे चल रहा था, तब बाजार में थोड़ी गिरावट आई थी. हालांकि इसके बाद जैसे ही एनडीए गठबंधन ने कड़ी टक्कर दी और 125 सीटों पर बढ़त बनाई, तब बाजार ने फिर से बढ़त का रुख अपनाया. सुबह 11:04 बजे सेंसेक्स 492.19 अंक (1.16 फीसदी) की तेजी के साथ 43089.62 पर और निफ्टी 128.20 अंक (1.03 फीसदी) की बढ़त के साथ 12589.20 के स्तर पर था. फिलहाल बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। वोटों की गिनती के साथ-साथ रुझान भी बदल गए हैं.

बाजार में तेजी की अन्य वजह –

1. कोरोना वैक्सीन – फार्मा कंपनी फाइजर ने कहा कि आखिरी फेज के ट्रायल में वैक्सीन 90% सुरक्षित और कारगर पाई गई है।
2. वैश्विक बाजारों में तेजी- वैक्सीन की खबर के बाद ग्लोबल मार्केट में शानदार देखने को मिली। यूरोपियन बाजारों में 6% तक की उछाल देखने को मिली। इसके अलावा अमेरिकी शेयर बाजार ने भी 4% की छलांग लगाई।
3. राहत पैकेज की संभावना – सरकार ने एक और राहत पैकेज के ऐलान का संकेत दिया है। सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार में सुधार हुआ है। ऐसे में इकोनॉमी के सपोर्ट के लिए वित्तीय उपायों की गुंजाइश है।

 

 

 

Related Post

Anand Bardhan

आईटीडीए के माध्यम से तैयार नए फॉर्मेट में विभागीय वेबसाईटों को अपडेट करें: आनन्द बर्द्धन

Posted by - May 20, 2025 0
देहरादून: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन (Anand Bardhan) की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुई।…
स्टीवन स्पीलबर्ग की बेटी बनी पॉर्न स्टार

स्टीवन स्पीलबर्ग की बेटी बनी पॉर्न स्टार, बोली- पिता ने करियर चुनाव में दिया साथ

Posted by - February 20, 2020 0
नई दिल्ली। हॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर स्टीवन स्पीलवर्ग की बेटी मकेला ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया…
cm dhami

सीएम धामी ने पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का किया अनुमोदन

Posted by - May 11, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  ने पत्रकारों और उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता के लिए पत्रकार कल्याण कोष…
CM Dhami met Union Energy Minister RK Singh

सीएम धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से की भेंट, केन्द्र से उत्तराखंड को सहयोग का आश्वासन

Posted by - March 10, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh)…