Vidya Balan

… तो मत देखो, रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर बोलीं विद्या बालन

501 0

मुंबई। इंटरनेशनल मैगजीन के लिए जबसे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने न्यूड फोटोशूट कराया है, तभी से इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है। कैमरे में रणवीर सिंह का नेकेड होकर पोज देना लोगों को रास नहीं आया है। हालांकि, रणवीर सिंह का खुद का यह फोटोशूट काफी आर्टिस्टिक लगा है। वह खुद को परफॉर्मर बताते हैं, लेकिन तस्वीरों को लेकर उनके खिलाफ मुंबई के चेंबुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। एक्टर पर आरोप लगा है कि उन्होंने महिलाओं के सेंटिमेंट्स को आहत पहुंचाई है। एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) किसी भी मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखना पसंद करती हैं। हाल ही में इंटरव्यू में विद्या बालन (Vidya Balan) से इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर सवाल किया गया। वह क्या सोचती हैं, विद्या बालन ने कहा कि यह पूरी कॉन्ट्रोवर्सी निंदनीय है।

विद्या बालन (Vidya Balan) ने किया रिएक्ट

इंडिया टुडे संग बातचीत में विद्या बालन (Vidya Balan) ने कहा, “अगर कोई इस फोटोशूट से आहत हुआ है तो मत देखो। इसके बारे में पढ़ो भी मत। लेकिन देखा जाए तो हमारा कोई मतलब बैठता नहीं है लोगों को यह बताने का कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। फोटोशूट पर जितनी बातें बन रही हैं, वह प्वॉइंटलेस हैं। निंदनीय हैं। आप किसी के एक्स्प्रेशन की आजादी पर सवाल नहीं उठा सकते हैं। हम सभी एक अलग इंसान हैं। अगर आपको नहीं पसंद आ रहा कि दूसरा इंसान क्या कर रहा है तो अपनी आंखें बंद कर लो।”

विद्या बालन ने आगे कहा कि अगर आपको कोई न्यूजपेपर या मैगजीन पसंद नहीं आती है तो आप उसे बंद कर देते हैं न। या फाड़ देते हैं, जला देते हैं। फोटोशूट को लेकर जितनी कॉन्ट्रोवर्सी बन रही है, यह अभी के अभी रुक जानी चाहिए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन को आखिरी बार फिल्म ‘जलसा’ में देखा गया था। फिल्म में विद्या के साथ शेफाली शाह भी नजर आई थीं। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। ऑडियन्स को यह फिल्म काफी अच्छी लगी थी। ग्लोबल लेवल पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

Related Post

‘ड्रीम गर्ल’ की पहले दिन की रफ़्तार ने फिल्म ‘छिछोरे’ को छोड़ा पीछे

Posted by - September 14, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल’ बीते शुक्रवार को हो रिलीज गई है। इस फिल्म के लिए…

नीरज चोपड़ा ने रिएलिटी शो में किया डांस, राघव को सिखाए देसी स्टेप्स

Posted by - September 27, 2021 0
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इन दिनों खूब…

टीवी की इस बहु का नाम मर्डर में शामिल,पुलिस ने जारी किया समन

Posted by - December 11, 2018 0
गुवाहटी।चर्चित टीवी शो साथ निभाना साथिया की बहु गोपी यानी देवोलीना भट्टाचार्य को गुवाहटी से दो दिन पहले असम पुलिस…