Chemicals

चोरी कर केमिकल से मिटाते थे निशान, 119 किलो चांदी बरामद

342 0

आगर: मध्यप्रदेश के आगर के मालवा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरों के पास से 119 किलो चांदी और 300 ग्राम सोना बरामद किया है। एसपी राकेश कुमार सगर ने नलखेड़ा में हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए बताया की, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर यूपी-राजस्थान और एमपी में 12 से अधिक मामले दर्ज है। ये आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद केमिकल (Chemicals) से अपने निशान मिटा देते थे।

एसपी ने बताया कि नलखेड़ा के चांदी सोना व्यापारी चेतन सोनी की दुकान में 3 और 4 जून की मध्य रात को अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर करीब 1450 ग्राम सोने एवं 119 किलोग्राम चांदी के जेवरात एवं नगदी की चोरी कर ली थी। मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया था। करीब सवा महीने बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। राजस्थान क्षेत्र के झालरापाटन के तीन कंजर जालम पिता हरलाल, थानिया पिता कंचन और मोहन पिता गोरी लाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 119 किलो चांदी और 312 ग्राम सोना बरामद किया गया है।

घटना में दो आरोपी विक्रम पिता गोरी लाल और रतन लाल तंवर दोनों निवासी राजस्थान फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। इनकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया है, जिससे फरार आरोपी, चोरी का बचा हुआ माल, बाइक बरामद हुआ है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 15 दिन पहले आरोपी मोहन और रतन ने नलखेड़ा के व्यक्ति की सहायता से घटनास्थल की रेकी की।

सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़, जैश का टॉप कमांडर कैसर कोका ढेर

इसके बाद 2 बाइक से चार लोग रवाना होकर घटना की रात सोयत-मोड़ी के रास्ते होते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। खिड़की तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी एक केमिकल की सहायता से फिंगरप्रिंट मिटा दिया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों पर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में नकबजनी सहित अन्य गंभीर अपराधों के कुल 12 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। एसपी राकेश कुमार सागर ने बताया कि इस वारदात को ट्रेस करने में राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस का भी सराहनीय सहयोग मिला।

 

 

Related Post

Nikita Tomar murder case

निकिता तोमर हत्याकांड : तौसीफ और रेहान को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा दी

Posted by - March 26, 2021 0
फरीदाबाद। फरीदाबाद की फास्टट्रैक कोर्ट ने निकिता तोमर हत्याकांड (Nikita Tomar murder case) में शुक्रवार को अपना फैसला सुना दिया…
DM Savin Bansal

सीएम के निर्देश पर येनकेन स्रोत से रिकार्ड टाइम में अपने ड्रेनेज प्लान को डीएम ने उतारा धरातल पर

Posted by - May 23, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल (Savin Bansal) ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह संग आज आईएसबीटी फ्लाईओवर सुधारीकरण एवं ड्रेनेज कार्यों…
यूपी बोर्ड विज्ञान विषय का पेपर आउट

यूपी बोर्ड : विज्ञान विषय का पेपर आउट, ईंट भट्टे पर सॉल्वर और नकल माफिया पकड़े गए

Posted by - February 29, 2020 0
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र में पर्चा लीक होने का मामला सामने आया है। शनिवार…