Car Discount

इन कारों पर मिल रहा है 48000 तक का डिस्काउंट, फटाफट मौके के उठाए फायदे

331 0

नई दिल्ली। हुंडई मोटर कंपनी (Hyundai Motor Company) ने मई 2022 के लिए अपनी SUV पर डिस्काउंट(Discount) और ऑफर का ऐलान कर दिया है। कंपनी ये डिस्काउंट कैश, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तहत देगी। ये डिस्काउंट कंपनी के 3 मॉडल पर मिल रहा है। इसमें सेंट्रो (Santro), i10 निओस (i10 Nios) और ऑरा (Aura) शामिल हैं। कुल मिलाकर महिंद्रा अपनी कारों पर 48,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

हुंडई i20, i20 एन लाइन, वरना, अल्काजार, टक्सन पर कोई डिस्काउंट(Discount) नहीं दे रही है। वहीं, वेन्यू पर 2 से 4 महीने की वेटिंग और क्रेटा पर 3 से 8 महीने की वेटिंग चल रही है। कंपनी के किस मॉडल पर कितना फायदा मिलेगा, चलिए जानते हैं।

सेंट्रो पेट्रोल (Santro Petrol) : 28,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount)

हुंडई सेंट्रो के पेट्रोल मॉडल पर कुल मिलाकर 28,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount) ऑफर कर रही है। इसमें 15 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट(Discount), 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। सेंट्रो के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 4.90 लाख रुपए है।

i10 निओस 1.2 पेट्रोल (i10 Nios 1.2 Petrol) : 23,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount)

हुंडई i10 निओस के 1.2 पेट्रोल मॉडल पर कुल मिलाकर 23,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount) ऑफर कर रही है। इसमें 15 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। i10 निओस के 1.2 लीटर पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपए है।

ऑरा 1.2 पेट्रोल (Aura 1.2 Petrol) : 23,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount)

हुंडई ऑरा के 1.2 पेट्रोल मॉडल पर कुल मिलाकर 23,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount) ऑफर कर रही है। इसमें 15 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट(Discount), 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। ऑरा के 1.2 लीटर पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपए है।

भारत में जल्द इलेक्ट्रिक कार होगी लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 150 km

i10 निओस टर्बो (i10 Nios Turbo) : 48,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount)

हुंडई i10 निओस के टर्बो मॉडल पर कुल मिलाकर 48,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount) ऑफर कर रही है। इसमें 35 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। i10 निओस के टर्बो मॉडल की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है।

ऑरा टर्बो (Aura Turbo) : 48,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount)

हुंडई ऑरा के टर्बो मॉडल पर कुल मिलाकर 48,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 35 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। ऑरा के टर्बो मॉडल की शुरुआती कीमत 8.87 लाख रुपए है।

सेंट्रो CNG (Santro CNG) : 13,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount)

हुंडई सेंट्रो के CNG मॉडल पर कुल मिलाकर 13,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। सेंट्रो के CNG मॉडल की शुरुआती कीमत 6.10 लाख रुपए है।

निओस CNG (Nios CNG) : 13,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount)

हुंडई निओस के CNG मॉडल पर कुल मिलाकर 13,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। निओस के CNG मॉडल की शुरुआती कीमत 7.17 लाख रुपए है।

ऑरा CNG (Aura CNG) : 13,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount)

हुंडई ऑरा के CNG मॉडल पर कुल मिलाकर 13,000 रुपए तक डिस्काउंट(Discount) ऑफर कर रही है। इसमें 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। ऑरा के CNG मॉडल की कीमत 7.88 लाख रुपए है।

नोट: रेनो की इन कारों पर मिलने वाला ये ऑफर स्टेट और डीलर्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।

Kia की नई डिजाइन इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खास..

Related Post

एमपी: केंद्रीय मंत्री बनते ही सिंधिया ने मप्र को दी बड़ी सौगात

Posted by - July 11, 2021 0
भाजपा के राज्यसभा सांसद और मप्र के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाल ही में केंद्रीय मंत्री बनाया गया है।…

अफगानिस्तान संकट पर रामदेव ने दिया ‘ज्ञान’, तो लोगों ने याद दिला दिया 40 रुपए पेट्रोल वाला बयान

Posted by - August 20, 2021 0
अफगानिस्तान संकट को लेकर योगगुरु रामदेव ने कहा- भारत को इस मामले को संजीदगी के साथ देखने की जरूरत है।…