pm kisan

पीएम किसान की 11वीं किस्त का है इंतजार, तो पहले कर लें ये जरूरी काम

524 0

नई दिल्ली। भारत में ज्यादातर किसानों (Farmers) की आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं है। ऐसे में इन किसानों का जीवनस्तर बेहतर हो सके इसके लिए समय-समय पर तमाम योजनाएं लॉन्च होती रहती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) भी ऐसी ही एक एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत 12 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाती है। यह राशि हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये करके दी जाती है।

बता दें पीएम किसान योजना (PM Kisan) की 10वीं किस्त 1 जनवरी को दी जा चुकी है। किसान अब 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, मई या जून की किसी भी तारीख को किसानों के खाते में ये राशि भेजी जा सकती है।

इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे!

बता दें कि संस्थागत किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता है। ऐसे लोग जो संवैधानिक पदों पर हैं, वह इस योजना का फायदा नहीं ले सकते हैं। केंद्र या राज्य सरकारों या पीएसयू के किसी भी विभाग या किसी भी सरकारी संस्था में काम करने वाला शख्स अगर खेती करता है तो उसे स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

इस तरह चेक करें अपना स्टेटस

>सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

>अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

>इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।

>अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।

>फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी।

>किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।

नहीं मिलेगी 11वीं किस्त

11वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर करने से पहले सरकार ने कई तरह के नियम बनाए हैं। इस बार उन किसानों के खाते में पैसे नहीं भेजे जाएंगे जिन्होंने अभी तक अपना e-KYC नहीं कराया है। सरकार ने इस प्रकिया को पूरा करने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई रखी।

PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त का है इंतजार, तो पहले कर लें ये काम

इस तारीख से पहले जिन भी किसानों ने ये प्रकिया पूरी नहीं की होगी वह 11वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे।ऑनलाइन के अलावा किसान ऑफलाइन भी इस प्रकिया को पूरी करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए ये प्रकिया पूरी करानी पड़ेगी।

ऑनलाइन कैसे करें e-KYC

-सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

-‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें।

– सामने एक पेज खुलकर आएगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें।

– फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

-‘सब्मिट ओटीपी’ पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सब्मिट करें।

दिल्ली-यूपी समेत कई शहरों में कल बंद रहेंगे बैंक, जानें वजह

Related Post

PM Modi

भाजपा का मतलब है विकास, समाधान, कांग्रेस का मतलब है देश की हर बीमारी की जड़: पीएम मोदी

Posted by - April 2, 2024 0
जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में देश की…
arvind jejariwal in meeruth kisan panchayat

किसान महापंचायत में केजरीवाल ने कहा, किसानों के लिए डेथ वारंट हैं ये तीनों कृषि कानून

Posted by - February 28, 2021 0
मेरठ। किसान महापंचायत में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Kejariwal ) ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला…