अखिलेश यादव

राज्यपाल से मिले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, खराब कानून-व्यवस्था पर सौंपा ज्ञापन

825 0

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के विरोध में यूपी की राजधानी लखनऊ में माहौल काफी संवेदनशील था। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सड़क पर निकले। अखिलेश यादव ने अपने आवास से सीधा राजभवन के तरफ रुख किया।

अखिलेश यादव ने राजभवन में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले हैं। करीब 20 मिनट तक राजभवन में रहे अखिलेश यादव ने प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था पर राज्यपाल को ज्ञापन दिया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट करने के बाद राजभवन से बाहर निकले अखिलेश यादव ने वहां पर मीडिया से कहा कि बाद में बोलेंगे।

माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने सूबे की मौजूदा कानून-व्यवस्था के प्रकरण पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने इस दौरान भारतीय नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर हुए प्रदर्शनों को लेकर भी चर्चा की है। इसके साथ ही इस दौरान की गई पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है।

Related Post

Yogi

10 लाख करोड़ के निवेश लक्ष्य हासिल करने के लिए नयी औद्योगिक नीति लाने की तैयारी

Posted by - April 8, 2022 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की लगातार दूसरी बार सत्ता संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)इस बार बेहद जुदा रूप…

केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, सार्वजनिक रूप से छठ पूजा मनाने की मांगी अनुमति

Posted by - October 14, 2021 0
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छठ पूजा को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है।  एलजी…