अखिलेश यादव

राज्यपाल से मिले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, खराब कानून-व्यवस्था पर सौंपा ज्ञापन

742 0

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के विरोध में यूपी की राजधानी लखनऊ में माहौल काफी संवेदनशील था। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सड़क पर निकले। अखिलेश यादव ने अपने आवास से सीधा राजभवन के तरफ रुख किया।

अखिलेश यादव ने राजभवन में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले हैं। करीब 20 मिनट तक राजभवन में रहे अखिलेश यादव ने प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था पर राज्यपाल को ज्ञापन दिया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट करने के बाद राजभवन से बाहर निकले अखिलेश यादव ने वहां पर मीडिया से कहा कि बाद में बोलेंगे।

माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने सूबे की मौजूदा कानून-व्यवस्था के प्रकरण पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने इस दौरान भारतीय नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर हुए प्रदर्शनों को लेकर भी चर्चा की है। इसके साथ ही इस दौरान की गई पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है।

Related Post

pm tweet

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ इन नेताओ ने जताया दुख

Posted by - August 31, 2020 0
आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन…