लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही हमारे त्वचा में रूखापन भी शुरू हो जाता हैं। हमारी स्किन में काफी बदलाव आने लगता हैं और ये बदलाव हमारी खूबसूरती में दरार पैदा करने लगती हैं। सर्दियों में अपनी त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं। मगर इसका हमें अपनी त्वचा पर कोई खास असर नहीं देखने को मिलता हैं।
ऐसे में आज हम आपको एक घरेलू सीरम बनाने के बारें में बताएंगे। जिससे आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं मेजिकल सीरम को कैसे बनाते हैं।
सर्दियों में स्किन को ग्लोइंग और दाग-धब्बे रहित रखने के लिए ग्लिसरिन, गुलाब जल और नींबू से बना होममेड सीरम बेस्ट है।
स्टार बर्थड़े: 40वीं जन्मदिन पर राखी सावंत ने अपनी बीती जिंदगी किया बड़ा खुलासा
ग्लिसरिन में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, गुलाबजल बढ़िया ऐस्ट्रिंजेंट है वहीं नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है। इन तीनों को एक साथ मिलाकर की दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं।
इस सिरम को बनाने के लिए 20 एमएल गुलाबजल में 5 से 6 बूंद ग्लिसरिन मिलाएं। इसमें एक नींबू निचोड़ लें। इनको अच्छी तरह मिलाकर स्टोर कर लें।
स्किन ज्यादा ड्राई हो तो ग्लिसरिन की मात्रा बढ़ा लें और इसमें विटमिन ई कैपसूल भी मिला सकते हैं।
ग्लिसरिन का यह सिरम लगाने का बेस्ट समय रात है। इस सिरम को सोने से पहले लगा दें और सुबह उठकर धोएं। इसे लगाकर धूप में न निकलें।