बथुआ रायता

रेसिपी : बथुआ रायता खाने का तो बढ़ाएगा स्वाद और है बेहद हेल्दी

833 0

नई दिल्ली। बथुआ में आयरन प्रचुर मात्रा पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन A भी भरपूर मात्रा होता है। बथुए को पौष्टिक तत्वों की खान कहना गलत नहीं होगा। आपने बथुए का साग तो बहुत बार खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी बथुए का रायता खाया है? अगर नहीं तो आइए आज सीखते हैं कि बथुए का रायता कैसे बनाया जाता है?

बथुआ रायता बनाने के लिए सामग्री:

  1. 2 कप दही
  2. 2 कप बथुआ बारीक कटी हुई
  3. 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 छोटा चम्मच भुने हुए जीरे का पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मच शक्कर1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1/4 छोटा चम्मच राई
  8. तड़के के लिए 1/2 छोटा चम्मच तेल
  9. थोड़े से करी पत्ते

जानें बथुआ रायता बनाने का तरीका

  • बथुआ रायता बनाने के लिए सबसे पहले बथुआ को एक पैन में डेढ़ कप पानी डालकर उबाल लें। इसके बाद बथुए का बचा हुआ पानी फेंक दें। जब बथुआ ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी में डालकर पीस लें और पेस्ट बना लें।
  • फिर एक पहले एक कड़ाही में फ्राई के लिए तेल गरम करें। इसमें जीरा डालकर तड़का लें। अब इसमें पिसा हुआ बथुआ डालें और 2 मिनट तक चलाकर पका लें। इसके बाद आंच बंद कर बथुए को अलग रख लें।

मंगेतर ने जिसे मोटी बता लिया ब्रेकअप, आज उसी के हौंसले को दुनिया कर रही है सलाम 

  • अब एक बर्तन में दही, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा चाट मसाला और काला नमक भी मिला सकते हैं।
  • अब फ्राई हुए बथुए को इस दही में डालकर चम्मच से चलाते हुए अच्छे से मिला लें।
  • लीजिए तैयार हो चुका है आपका टेस्टी और हेल्दी बथुए का रायता। आप इस रायते को चावल, दाल या पराठे के साथ मजे लेकर खा सकते हैं।

Related Post

Chamki Bukhar

चमकी बुखार से मचा त्राहिमाम, चपेट में दर्जनों बच्चे, एक की मौत

Posted by - April 14, 2022 0
मुजफ्फरपुर: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में चमकी बुखार (Chamki Bukhar) के नाम से मशहूर एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम Acute Encephalitis…

तीसरी लहर से पहले आत्मनिर्भर होंगे सरकारी अस्पताल, 31 ऑक्सिजन प्लांट!

Posted by - July 7, 2021 0
बनारस : कोरोना की तीसरी लहर से पहले वाराणसी के सरकारी अस्पतालों को ऑक्सिजन आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर बनाया जा…