Site icon News Ganj

रेसिपी : बथुआ रायता खाने का तो बढ़ाएगा स्वाद और है बेहद हेल्दी

बथुआ रायता

बथुआ रायता

नई दिल्ली। बथुआ में आयरन प्रचुर मात्रा पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन A भी भरपूर मात्रा होता है। बथुए को पौष्टिक तत्वों की खान कहना गलत नहीं होगा। आपने बथुए का साग तो बहुत बार खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी बथुए का रायता खाया है? अगर नहीं तो आइए आज सीखते हैं कि बथुए का रायता कैसे बनाया जाता है?

बथुआ रायता बनाने के लिए सामग्री:

  1. 2 कप दही
  2. 2 कप बथुआ बारीक कटी हुई
  3. 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 छोटा चम्मच भुने हुए जीरे का पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मच शक्कर1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1/4 छोटा चम्मच राई
  8. तड़के के लिए 1/2 छोटा चम्मच तेल
  9. थोड़े से करी पत्ते

जानें बथुआ रायता बनाने का तरीका

मंगेतर ने जिसे मोटी बता लिया ब्रेकअप, आज उसी के हौंसले को दुनिया कर रही है सलाम 

Exit mobile version