President

रानिल विक्रमसिंघे बने नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों का मिला समर्थन

525 0

श्रीलंका: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका को आखिरकार नया राष्ट्रपति (President) मिल गया है। रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। बुधवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में 134 सांसदों का समर्थन मिला और उन्होंने जीत दर्ज कर ली। उनके प्रतिद्वंदी दुल्लास अल्हाप्पेरुमा को 82 वोट ही मिले। राष्ट्रपति चुनाव में तीसरे उम्मीदवार अनुरा कुमारा दिसानायके को केवल तीन वोट ही मिले।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू हुई, पहला वोट स्पीकर और दूसरा वोट रानिल विक्रमसिंघे ने डाला। राष्ट्रपति की रेस में विक्रमसिंघे का मुकाबला दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके से था। नए राष्ट्रपति नवंबर 2024 तक पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के शेष कार्यकाल के लिए पद पर रहेंगे।

आपको बता दें कि रानिल विक्रमसिंघे इससे पहले 6 बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। श्रीलंका में बीते दिनों सियासी उथल-पुथल के बीच उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। गोटबया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति की भूमिका निभा रहे थे। रानिल विक्रमसिंघे राजनीति में आने से पहले एक पत्रकार और वकील भी रह चुके हैं। 1977 में वो पहली बार आम चुनाव में विजयी होकर संसद सदस्‍य बने थे। वह 1993 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे।

योगी सरकार के मंत्री दिनेश खटिक का इस्तीफा पत्र- दलित को नहीं मिला सम्मान

Related Post

Woman

डिलीवरी के दौरान महिला के नवजात का सिर काट कर कोख में छोड़ा

Posted by - June 21, 2022 0
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में एक ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के अनुभवहीन कर्मचारियों ने घोर चिकित्सा लापरवाही के मामले…
Jacinda Ardern

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न कोरोना पॉजिटिव

Posted by - May 14, 2022 0
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने शनिवार को स्वीकार किया है कि वह कोविड-19 से संक्रमित हैं।…