पीवी सिंधु ने यामागुची को मात देकर कटाया सेमीफाइनल का टिकट, मेडल अब दूर नहीं

790 0

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) की बैडमिंटन कोर्ट से भारतीय खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आई है।  भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपना क्वार्टर फाइनल मैच आसानी से जीत लिया है।  नंबर 6 सीड सिंधु ने नंबर 4 सीड वाली जापान की यामागुची के खिलाफ मुकाबला सीधे गेम में जीत लिया। इस बड़ी जीत के साथ भारत की पीवी सिंधु महिला बैडमिंटन के सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

पीवी सिंधु ने पहला गेम सिर्फ 23 मिनट में 21-13 से जीता।  सिंधु ने शुरुआत धीमी की. दोनों शटलर्स के बीच अंक एक वक्त 6-6 की बराबरी पर थे. लेकिन फिर उसके बाद सिंधु ने रंग में आ गई। और अपने दम से यामागुची को बेदम करते हुए पहला गेम जीत लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा गेम 33 मिनट तक चला, जिसमें जापान की यामागुची ने वापसी कर मैच को तीसरे गेम तक ले जाने की भरपूर कोशिश की पर वो नाकाम रहीं और ये गेम 22-20 से गंवा दिया।  इस तरह 56 मिनट तक चले मुकाबले में पीवी सिंधु ने यामागुची को मात दे दी।

उत्तर प्रदेश: पदयात्रा करने गए भाजपा विधायक को लोगों ने सीवर के पानी में चलवा कर महसूस करवाया दर्द

भारत की पीवी सिंधु ने दूसरे गेम में एक वक्त 5 पॉइंट की अच्छी बढ़त बना ली थी।  लेकिन जापान की यामागुची ने सरेंडर करने के बजाए संघर्ष किया और गेम को आखिरी दम तक खींची।  लेकिन, सिंधु के फॉर्म के आगे उन्हें आखिरकार घूटने टेकने पड़े। ये लगातार तीसरा मैच है, जिसमें सिंधु ने सीधे गेम में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।  बैडमिंटन कोर्ट पर ये 19वीं बार था जब सिंधु और यामागुची आमने सामने हुईं थी, जिसमें 12वीं जीत के साथ सिंधु ने अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त रखा है।

Related Post

पेगासस जैसे खुलासे से पीएम घबराने वाले नहीं, ‘क्लीन चिट’ का काफी पुराना अनुभव है!- पत्रकार

Posted by - July 26, 2021 0
इजराइली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए भारत के पत्रकारों, नेताओं और अधिकारियों के फोन टैप करवाए जाने का मामला चर्चा का…
मेगन शट

स्मृति और शेफाली मुझे पहचान चुकी हैं, भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं : मेगन शट

Posted by - March 6, 2020 0
नई दिल्ली। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आगामी आठ मार्च रविवार को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल खेला…