Meri Mati Mera Desh

पूरे देश में एक साथ 9 अगस्त से शुरू होगा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

32 0

कानपुर। मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) की तैयारी तेज कर दी गई है। 9 अगस्त से शुरू होने वाले इस अभियान में गांव से लेकर शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। शनिवार को यह जानकारी देते हुए उपयुक्त श्रम रोजगार मनरेगा डीसी रमेश चन्द्र ने दी।

उन्होंने बताया कि पहला कार्यक्रम 9 अगस्त को शिलाफलकम का लोकार्पण प्रत्येक ग्राम—पंचायत एवं नगर पंचायत में किया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, सचिव, खण्ड विकास अधिकारी शामिल होंगे। 9 अगस्त को ही अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रह एवं पंच प्रण किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में माटी गीत का गायन होगा। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।

नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी होंगे ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी

इसी तरह 10 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 11 अगस्त को विद्यालयों में वीरो की गाथा से संबंधित कहानियों का वाचन, पौध वितरण, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मिट्टी के दिये एवं कलश का इंतजाम करने के साथ कई अन्य कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।

12 अगस्त को युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एनसीसी समेत अन्य सदस्यों द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस तरह 13, 14,15 अगस्त तक पूरे देश को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत करने की तैयारी की जा रही है।

Related Post

अखिलेश यादव

पूर्वांचल दौरे पर अखिलेश पहुंचे वाराणसी, बोले, यूपी में अपराधियों की सत्ता से सांठगांठ

Posted by - February 25, 2021 0
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला।…
मूल्यांकन प्रक्रिया निर्धारित होने पर भेदभाव का न्यायालय ने लगा आरोप

मूल्यांकन प्रक्रिया निर्धारित होने पर भेदभाव का न्यायालय ने लगा आरोप

Posted by - March 26, 2021 0
उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि थल सेना ने महिला एसएससी (शार्ट सर्विस कमशीन) अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने…

प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बाद दूसरे राष्ट्रपति के बरेका में पड़े कदम

Posted by - March 14, 2021 0
वाराणसी।  यूं तो बनारस में देश के राष्ट्रपति का आगमन होता रहा है लेकिन यह पहली बार है कि बनारस…