महंगाई की मार से जनता बेहाल, फिर महंगा हुआ पेट्रोल, मध्यप्रदेश में 112 के पार

473 0

एक दिन की राहत के बाद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए हैं जबकि डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत 30 पैसे तक बढ़ी है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रु, वहीं मुंबई में 107.83रु प्रति लीटर है। पेट्रोल की कीमत मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बढ़ी है, बालाघाट में पेट्रोल का रेट 112.41 रु प्रति लीटर पहुंच गया है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- पिछले 6 महीने में 66 बार कीमतों में इजाफा हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम गिर रहे हैं तो आम आदमी तक उसका फायदा क्यों नहीं पहुंचा रहा है।

चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली के अलावा मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर की कीमत से बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। वहीं, मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां के कुछ शहरों में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर से अधिक की कीमत पर बिक रहा है।

हरिद्वार में मीट बैन से नाराज हाईकोर्ट! जज बोले- तो क्या अब सरकार तय करेगी की लोग क्या खाएं?

आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड लिखकर मैसेज भेजना होगा। डीलर का कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Related Post

Dinesh trivedi

बंगाल चुनाव से पहले TMC के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हुए

Posted by - March 6, 2021 0
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेद (Dinesh Trivedi) ने भाजपा का दामन थाम लिया है। दिनेश त्रिवेदी…
Mohammad Arif khan

भेड़-बकरियों की तरह ट्रीट होने को तैयार नहीं मुस्लिम महिलाएंः आरिफ मोहम्मद खान

Posted by - March 6, 2021 0
लखनऊ। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान  (Arif mohammad khan) ने मुस्लिम महिलाओं के साथ बढ़ रही घटनाओं को लेकर बड़ा बयान…