केंद्रीय कर्मचारियों को बल्ले बल्ले, DA और DR पर सरकार का बड़ा फैसला

859 0

आज केंद्रीय कर्मचारियों को लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है, 7वें वेतन आयोग के तहत डीए बकाए और पेंशनरों को डीआर के भुगतान को लेकर आज बैठक होने वाली है। जिसमें डीए और महंगाई राहत को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सरकार का प्लान कर्मचारियों को 18 महीने का एरियर देने का है, यानी एरियर के साथ डीए का भी भुगतान किया जाएगा।

बताते चलें कि, केंद्र सरकार ने संसद में कहा था कि 1 जुलाई से डीए और डीआर की तीनों किश्तों को बहाल कर दिया जाएगा। कोविड-19 की वजह से 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 की डीए और डीआर की तीन किश्तों को रोक दिया गया था।

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 7th सीपीसी वेतन कैलकुलेटर का उपयोग करते समय अपने संबंधित 7 वें सीपीसी सैलरी मैट्रिक्स देखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि, यह जानने के लिए कि डीए बहाली के बाद मासिक वेतन कितना बढ़ेगा, तो सबसे पहले अपने मासिक बेसिक सैलरी की जांच करें, जो कि सातवें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स द्वारा तय किया जाता है। अपने मासिक मूल वेतन की जांच करने के बाद अपने मौजूदा डीए की जांच करें। वर्तमान में यह 17 प्रतिशत है। डीए बहाली के बाद यह 28 फीसदी तक जाएगा। जिसके बाद मासिक डीए 11 फीसदी बढ़ जाएगा, इसलिए केंद्र सरकार के कर्मचारी का डीए भत्ता जुलाई 2021 से उनके मूल वेतन के 11 फीसदी तक बढ़ जाएगा।

शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल 1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन किया जाएगा तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

Related Post

ना हमारे चेहरे ज़रूरी हैं, ना हमारे नाम, बस ये ज़रूरी है कि हम जन प्रतिनिधि है- राहुल ने किया ट्वीट

Posted by - August 3, 2021 0
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी ईंधन और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार…

वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला, कोरोनाकाल में सरकारी खर्च पर लगा प्रतिबंध हटाया

Posted by - September 25, 2021 0
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के खर्च पर लगे प्रतिबंध को सरकार ने हटा लिया है। वित्त…