Roshan Jacob

नियमित रूप से आपूर्तित पेयजल का क्लोरिनेशन कराते रहे: रोशन जैकब

354 0

लखनऊ: मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब (Roshan Jacob) ने आज नगर पालिकाओं के कार्यों की समीक्षा व लखनऊ मण्डल में बाढ़ के समबन्ध में मण्डलायुक्त सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने बैठक में बिन्दुवार चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निकायों में बडे़ नालों, मझोले नालों व छोटे नालों की सफाई का कार्य अवशेष है तो अभियान के रूप में 10 दिवस के भीतर तलीझार (सिल्ट जमा न हो) सफाई करा ली जाये और जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर क्रियाशील पम्पसेटों व पर्याप्त संख्या में कार्मिको की ड्यूटी लगाये जाने की पूर्व से ही व्यवस्था कर ली जाये।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं नगर विकास विभाग संयुक्त अभियान चलाकर सभी मोहल्लों में कीट नाशक का छिड़काव, नियमित रूप से फॉगिंग कराये तथा स्वास्थ्य केन्दों पर पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करा लिया जाये। और चिन्हित हाईरिस्क क्षेत्रों में दस्तक अभियान के दौरान टीमों द्वारा घर-घर किये गये सर्वेक्षण के आधार पर अधिक मच्छर/लार्वा घनत्व वाले क्षेत्रों में एन्टीलार्वा को छिड़काव एवं फॉगिंग आदि के माध्यम से मच्छर नियंत्रण के प्रयास किये जाये।

मण्डलायुक्त ने कहा कि मलिन बस्तियों में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था रखी जाये। सूकर बाड़ों को यथा सम्भव आबादी से दूर व्यवस्थापित करते हुए इनमें कीटनाशकों का छिड़काव किया जाये। समस्त निकायों द्वारा नियमित रूप आपूर्ति पेयजल का क्लोरिनेशन कार्य कराया जाये साथ ही सड़क/नालियों के किनारे झाड़ियों की सफाई/कटाई करायी जाये। निकाय द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सड़क किनारे एवं नालों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जाये तथा नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण पर सर्तक दृष्टि बनाये रखें।

मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी! मध्यप्रदेश में बाढ़ को लेकर अलर्ट

राजस्व बढ़ोत्तरी के लिये आवश्यक कार्य किये जाने के निर्देश दिये तथा शौचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई और सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें। मण्डलायुक्त ने अमृत वाटर सप्लाई योजना के समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को ससमय पूर्ण कराने के साथ-साथ मानक व गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जायें, और उन्होंने कहा कि ओपेन पार्क, जिम, प्ले ग्राउंड, लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था करा ली जायें। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी व मण्डल के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

चोरी कर केमिकल से मिटाते थे निशान, 119 किलो चांदी बरामद

Related Post

CM Yogi reviewed the preparations for Dev Deepawali.

काशी की सनातन परंपरा, गंगा आराधना और लोकआस्था का अद्वितीय संगम है देव दीपावली: मुख्यमंत्री

Posted by - October 30, 2025 0
लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में 05 नवम्बर को वाराणसी में आयोजित होने…
cm yogi

दूसरे चरण का प्रचार समाप्त होने तक मुख्यमंत्री योगी के नाम होगा एक और रिकार्ड

Posted by - May 6, 2023 0
लखनऊ। हर बार। लगातार। श्रेष्ठतम नतीजे यूं ही नहीं आ जाते। इसके लिए पूरी शिद्दत से दिन-रात लगना होता है।…
Corona News

कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच अस्पतालों में कालाबाजारी! एक बेड के लिए लग रही 30 से 60 हजार की बोली

Posted by - April 22, 2021 0
लखनऊ। अब तक तो दवाओं और रेमडेसिविर के इंजेक्शन की कालाबाजारी (Remdesivir Injection Black Marketing) की खबरें ही सामने आ…
CM YOGI

जनता दर्शन में अधिकारियों से बोले सीएम, हर पीड़ित की समस्या का हो समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण

Posted by - September 5, 2025 0
गोरखपुर। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लगातार दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का…