Roshan Jacob

नियमित रूप से आपूर्तित पेयजल का क्लोरिनेशन कराते रहे: रोशन जैकब

170 0

लखनऊ: मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब (Roshan Jacob) ने आज नगर पालिकाओं के कार्यों की समीक्षा व लखनऊ मण्डल में बाढ़ के समबन्ध में मण्डलायुक्त सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने बैठक में बिन्दुवार चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निकायों में बडे़ नालों, मझोले नालों व छोटे नालों की सफाई का कार्य अवशेष है तो अभियान के रूप में 10 दिवस के भीतर तलीझार (सिल्ट जमा न हो) सफाई करा ली जाये और जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर क्रियाशील पम्पसेटों व पर्याप्त संख्या में कार्मिको की ड्यूटी लगाये जाने की पूर्व से ही व्यवस्था कर ली जाये।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं नगर विकास विभाग संयुक्त अभियान चलाकर सभी मोहल्लों में कीट नाशक का छिड़काव, नियमित रूप से फॉगिंग कराये तथा स्वास्थ्य केन्दों पर पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करा लिया जाये। और चिन्हित हाईरिस्क क्षेत्रों में दस्तक अभियान के दौरान टीमों द्वारा घर-घर किये गये सर्वेक्षण के आधार पर अधिक मच्छर/लार्वा घनत्व वाले क्षेत्रों में एन्टीलार्वा को छिड़काव एवं फॉगिंग आदि के माध्यम से मच्छर नियंत्रण के प्रयास किये जाये।

मण्डलायुक्त ने कहा कि मलिन बस्तियों में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था रखी जाये। सूकर बाड़ों को यथा सम्भव आबादी से दूर व्यवस्थापित करते हुए इनमें कीटनाशकों का छिड़काव किया जाये। समस्त निकायों द्वारा नियमित रूप आपूर्ति पेयजल का क्लोरिनेशन कार्य कराया जाये साथ ही सड़क/नालियों के किनारे झाड़ियों की सफाई/कटाई करायी जाये। निकाय द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सड़क किनारे एवं नालों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जाये तथा नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण पर सर्तक दृष्टि बनाये रखें।

मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी! मध्यप्रदेश में बाढ़ को लेकर अलर्ट

राजस्व बढ़ोत्तरी के लिये आवश्यक कार्य किये जाने के निर्देश दिये तथा शौचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई और सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें। मण्डलायुक्त ने अमृत वाटर सप्लाई योजना के समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को ससमय पूर्ण कराने के साथ-साथ मानक व गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जायें, और उन्होंने कहा कि ओपेन पार्क, जिम, प्ले ग्राउंड, लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था करा ली जायें। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी व मण्डल के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

चोरी कर केमिकल से मिटाते थे निशान, 119 किलो चांदी बरामद

Related Post

लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर भाजपा ने जीता ब्लॉक प्रमुख का चुनाव – अखिलेश यादव

Posted by - July 11, 2021 0
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव शनिवार को सम्पन्न हो गया, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर हिंसा हुई, पुलिस…
अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…