IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने 5वीं बार ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास!

1019 0

खेल डेस्क.  कल यूएई में हुए IPL के 13वें सीजन के फाइनल मुकाबलें में मुंबई इंडियंस(MI) ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को 5 विकेट से मात देकर पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. मुंबई इंडियंस पहली बार साल 2013 में चैंपियन बनी थी, इसके बाद साल 2015, 2017, 2019 और 2020 का आईपीएल खिताब जीतकर उसने इतिहास रच दिया है. वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 साल में पहली बार फाइनल में पहुँचने में कामयाब रही, लेकिन उसका खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया.

जिम जाने के बाद अपनी डाइट में शामिल करे इन चीजों को

टीम मुंबई इंडियंस ने ये सभी पांच खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में हासिल किए है. रोहित ने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल जिताकर ये साबित कर दिया है की  अब तक के सबसे बेस्ट कप्तान है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आज तक कभी आईपीएल का फाइनल मिस नही किया. आईपीएल हिस्ट्री में रोहित सबसे कामयाब कप्तान रहे. मुंबई दो बार चैंपियंस लीग भी जीत चुकी है. यह सारे खिताब भी भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के वक़्त मिले.

मैच में जीत हालिस करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “पूरे सीजन जिस तरह से चीजें रहीं उससे मैं काफी खुश हूं. हमने शुरू में कहा था कि हम जीत को एक आदत बनाने चाहते हैं और आप इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते. हम पहली ही गेंद से आगे थे और हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को मंगलवार को 20 करोड़ रुपये की विजेता पुरस्कार राशि भी प्रदान की.

सौरभ गांगुली ने मुंबई के कप्तान रोहित को विजेता ट्रॉफी प्रदान की थी. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 156 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 157 रनों का टारगेट दिया था. जिसे मुंबई की टीम ने 18.4 ओवर में पांच विकेट रहते पूरा कर लिया था. मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 3 बार ट्रॉफी जीती है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी की कप्तानी में साल 2010, 2011 और 2018 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था.

 

 

 

 

Related Post

शिवपाल सिंह यादव

शिवपाल सिंह यादव ने सादगी से जन्मदिन मनाया और चरखा चलाया

Posted by - January 30, 2020 0
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने देश के मौजूदा हालात और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी…

भूपेश बघेल के पिता को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्वयं सीएम ने दिया था ऑर्डर

Posted by - September 7, 2021 0
ब्राह्मण समाज पर विवादित टिप्पणी करने पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने राज्य के सीएम भूपेश बघेल के पिता को गिरफ्तार कर…

असम: हिंदू-सिख-जैन बहुल इलाकों और धार्मिक स्थलों के पांच किमी के दायरे में गोमांस बेचने पर प्रतिबंध

Posted by - July 13, 2021 0
असम सरकार ने मवेशियों के वध, उपभोग और परिवहन को विनियमित करने के लिए असम मवेशी संरक्षण बिल-2021 विधानसभा में…