श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव

श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव : विशाल शोभा यात्रा के साथ श्याममय होगी राजधानी

780 0

लखनऊ । श्री श्याम परिवार लखनऊ ने श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन गुरुवार पांच मार्च से बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर प्रांगण में किया जायेगा। यह जानकारी कार्यक्रम स्थल पर बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल ने दी है।

श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन आज से

अग्रवाल ने बताया कि फाल्गुन उत्सव पांच मार्च, छह मार्च, 10 मार्च और 27 मार्च को गणगौर उत्सव के साथ समापन होगा। उत्सव की शुरुआत गुरुवार को श्री श्याम ध्वजा यात्रा से होगी।

मुख्य आकर्षण विभिन्न रंगों से सजी श्याम ध्वजायें होंगी, जिन्हें सैकड़ों भक्त हाथों में उठाए, नाचते-झूमते हुए ले जायेंगे

शोभा यात्रा प्रातः आठ बजे नाका चौराहा स्थित श्री शिव हनुमंत मन्दिर, आदर्श धर्मकांटा से प्रारम्भ होकर फतेहगंज, श्रीराम रोड, कैसरबाग, परिवर्तन चौक होते हुए बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर पर समर्पित होगी। शोभा यात्रा मे उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा व जय लक्ष्मी शर्मा भी निशान उठायेंगी। इस शोभा यात्रा में डीजे बैण्ड श्री श्याम प्रभू की भव्य झांकी व अन्य झांकियां आकर्षण का केन्द्र होंगी। इसमें मुख्य आकर्षण विभिन्न रंगों से सजी श्याम ध्वजायें होंगी, जिन्हें सैकड़ों भक्त हाथों में उठाए, नाचते-झूमते हुए ले जायेंगे।

कोरोना वायरस का IPL पर नहीं पड़ेगा कोई असर : सौरव गांगुली

मन्दिर में विराजमान श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा तथा अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित होगी

श्री श्याम परिवार लखनऊ के मुख्य संरक्षक राधे मोहन अग्रवाल व अवधेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पिछले एक महीने से तैयारियां चल रही हैं। कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा पण्डाल व बाबा का भव्य दरबार सजाने का काम तेजी से चल रहा है। आयोजन हेतु एक भव्य पण्डाल एवं विशाल मंच बनाया जा रहा है। मन्दिर में विराजमान श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा तथा अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित होगी।

श्याम प्रभू को सवामनी (सवा मन प्रसाद) का भोग लगाया जायेगा

महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के क्रम में अगला कार्यक्रम छह मार्च को फाल्गुन एकादशी के शुभ अवसर पर ‘श्याम भजन रस गंगा‘ ‘व श्याम आसरा तेरा’ का आयोजन होगा। भजन संध्या को सजाने के लिए कोलकाता के श्री विकास शर्मा राजधानी की सुश्री मंजू यादव व पवन मिश्रा भजनों की गंगा बहायेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बहुत से श्याम भक्तों द्वारा अपनी मनोकामना पूरी होने पर श्याम प्रभू को सवामनी (सवा मन प्रसाद) का भोग लगाया जायेगा।

‘श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव’ के बाद 27 मार्च को ‘गणगौर उत्सव‘ का आयोजन होगा

श्री श्याम परिवार के कोषाध्यक्ष प्रशांत डालमिया ने बताया कि श्री श्याम फाल्गुन उत्सव के अगले क्रम में 10 मार्च दिन मंगलवार को प्रातः 9ः00 बजे मन्दिर प्रांगण में फूलों की होली श्याम बाबा के संग ‘होली खेलांगा आपां गिरधर गोपाल से‘ खेली जायेगी। उन्होंने बताया कि मन्दिर के अन्दर सिर्फ फूलों की होली ही खेली जाएगी। मन्दिर के बाहर परिसर में गुलाल खेल सकते हैं। ‘श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव‘ के बाद 27 मार्च को ‘गणगौर उत्सव‘ का आयोजन होगा।

इस दौरान श्री श्याम परिवार लखनऊ के रमेश कपूर बाबा, महावीर प्रसाद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गणेश प्रसाद अग्रवाल, श्रीकृष्ण अग्रवाल, सुधीर कुमार गर्ग, विनोद अग्रवाल, सत्य नारायण अग्रवाल, शिव सिंघानिया, विजय करिश्मा, अरविन्द कुमार गर्ग, अंकूर अग्रवाल, नरेश कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनिल गुप्ता, श्रवण गाडिया मौजूद थे।

Related Post

CM Dhami

विज्ञान प्रौद्योगिकी व नवाचार में अग्रणी राज्य बनेगा उत्तराखंड: सीएम धामी

Posted by - January 9, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाना हमारा उद्देश्य है।…

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट मामले में हैदराबाद से लश्कर के 2 आतंकवादी गिरफ्तार

Posted by - July 1, 2021 0
30 जून बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों हुए विस्फोट के सिलसिले में एनआईए ने हैदराबाद में रह…
Mahavir Jayanti

महावीर जन्म महोत्सव : भव्य शोभायात्रा आज शाम को, मुख्यमंत्री साय होंगे शामिल

Posted by - April 21, 2024 0
रायपुर। श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा सकल जैन समाज एक साथ मिलकर 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का…