ऐसे करें मेकअप ब्रश की सफाई

107 0

मेकअप (Makeup) करना आजकल की लड़कियों की दिनचर्या में शुमार हो गया है। फाउंडेशन से लेकर कंसीलर, कंटोर, ब्लश और ब्राउंजर का इस्तेमाल वो कई बार त्वचा को खूबसूरत दिखाने के लिए करती हैं। इन मेकअप को चेहरे पर अप्लाई करने के लिए अलग-अलग तरह के ब्रश (Makeup Brushes) आते हैं। जिनकी साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। नहीं तो ये खूबसूरत दिखाने के साथ ही त्वचा को बीमार भी कर सकते हैं।

सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि मेकअप ब्रश की सफाई क्यों जरूरी है। ब्रश की सफाई मेकअप को हाइजीनिक बनाने के लिए बहुत जरूरी है। एक सर्वे में बताया गया है कि करीब 25 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं जो अपने मेकअप ब्रश की सफाई नहीं करती हैं। लेकिन ये जानना जरूरी है कि गंदे ब्रश से मेकअप करने से ऑइली मेकअप होने और डेड स्किन सेल्स और बैक्टीरिया होने का खतरा रहता है। वहीं साफ-सुथरे मेकअप ब्रश से मेकअप अच्छी तरह से अप्लाई होता है।

अगर आप रोजाना मेकअप करने वालों में से एक हैं तो हर दो सप्ताह पर ब्रश को धोना बहुत जरूरी है। अगर आप लिक्विड मेकअप जैसे कंसीलर, फाउंडेशन लगाती हैं तो सप्ताह में हर बार ब्रश को धोना जरूरी है। इस बात का ध्यान रखें कि मेकअप ब्रश लंबे समय के लिए नहीं होते हैं। अगर ब्रश का कलर बदल गया है या उसमें से बदबू आ रही है तो जरूरी है कि इसे बदल दिया जाए। ब्रश को धोने के लिए ये सरल तरीके काफी काम आएंगे।

किसी बाउल में पानी और दो से तीन बूंद शैंपू को लेकर उसे हिलाकर झाग बना लें। अब घोल में पांच मिनट के लिए ब्रश को भिगो दें। ब्रश से मेकअप के सारे कण निकल जाने के बाद उसे सादे पानी से धो कर सूखने के लिए रख दें।

मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए बाजार में क्लींजिग ऑयल स्टिक भी आता है। जिसकी मदद से ब्रश को बैक्टीरिया फ्री आसानी से किया जा सकता है।

Related Post

Women sitting at home want to become self-reliant

घर बैठे महिलाएं बनना चाहती है आत्मनिर्भर, तो शुरू करें यह ऑनलाइन मेकअप कारोबार  

Posted by - August 21, 2020 0
घर बैठे महिलाएं अपने घर के कामों के साथ आत्मनिर्भर बन सकती है। जो भी महिलाएं घर में रहकर आत्मनिर्भर…