Lips

रूखे होंठों को सॉफ्ट बनाने के लिए अपनाए ये खास उपाए

294 0

लखनऊ: रूखे होंठों (Lips) इतने ख़राब दिखते हैं कि आप असहज हो जाती हैं. साथ ही, आप गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने के बारे में सोच भी नहीं सकतीं, क्योंकि उसकी फ़िनिश कितनी खुरदुरी और उखड़ी हुई सी नज़र आएगी. रूखे, खुरदुरे होंठों (Lips) को किसी पंखुड़ी की तरह नर्म और मुलायम बनाने के लिए आज हम आपके साथ एक टिप्स शेयर करने जा रहे है इसके लिए आपको बस 30 सेकेंड्स का समय लगेगा और आपके किचन में मौजूद कुछ इन्ग्रीडिएंटस की ज़रूरत होगी

इसके लिए आपको लेना होगा

* रुई का फाहा यानी कॉटन स्वाब

* शहद

* शक्कर

* टूथब्रश

कैसे इस्तेमाल करें:

स्टेप 1: घर पर ख़ुद ही लिप स्क्रब बनाने के लिए एक बोल में एक टीस्पून शहद और एक टीस्पून अच्छी तरह पिसी हुई शक्कर डालें. अच्छी तरह मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें.

स्टेप 2: रुई के फाहे को इस मिश्रण में अच्छी तरह रोल करें, ताकि फाहे पर पूरी तरह यह मिश्रण लग जाए.

स्टेप 3. अपने होंठों को धो कर थपथपाते हुए सुखाएं. रुई के फाहे की सहायता से स्क्रब को अच्छी तरह अपने होंठों पर लगाएं और सौम्यता से मालिश करें

जून में खाना हुआ महंगा, गैस सिलेंडर पर खत्म हुई सब्सिडी

स्टेप 4: अब एक साफ़ टूथब्रश लें और अपने होंठों को इसकी सहायता से कुछ मिनटों तक सौम्यता से स्क्रब करें. इससे होंठों पर जमी पपड़ीदार त्वचा हट जाएगी और शहद की वजह से आपके होंठ मॉइस्चराइज़्ड व कोमल हो जाएंगे.

स्टेप 5: अपने होंठों को धोएं. थपथपाकर सुखाएं और लिप बाम लगाएं.

इस तरीके से आप अपने होंठो को और भी ज्यादा अटरैक्टिवे बनाकर उनमे जान डाल सकती है

एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले विक्रांत ने विधानसभा अध्यक्ष से की भेंट

Related Post

Amarnath Nambudiri

बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी होंगे रावल अमरनाथ नंबूदरी, विधि विधान से किया गर्भगृह में प्रवेश

Posted by - July 14, 2024 0
चमोली। बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी (Amarnath Nambudiri) अब मुख्य पुजारी होंगे। शनिवार को उनका तिलपात्र…