up cm yogi aditynath

UP Budget सत्र: विधान परिषद में चर्चा पर जवाब देंगे सीएम योगी, हंगामे के आसार

738 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट (UP Budget) सत्र में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान परिषद में चर्चा पर जवाब देंगे। सीएम योगी (CM Yogi) के चर्चा पर जवाब के दौरान विपक्षी सदस्य खासकर समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्यों की तरफ से जोरदार हंगामे के भी आसार नजर आ रहे हैं। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी।

विधान परिषद के पटल पर योगी सरकार के कई महत्वपूर्ण विधेयकों को बिना संशोधन ध्वनिमत से पारित किए जाने का मुद्दा 2 दिन से बना हुआ है। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्यों की तरफ से लगातार न सिर्फ जोरदार हंगामा किया जा रहा है, बल्कि बुधवार को पूरे दिन सदन की कार्यवाही भी इसी वजह से बाधित रही।

उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 विधानसभा में पास

दरअसल, विधान परिषद के पटल पर योगी सरकार के कई महत्वपूर्ण विधेयकों को बिना संशोधन ध्वनिमत से पारित किए जाने का मुद्दा 2 दिन से बना हुआ है। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्यों की तरफ से लगातार न सिर्फ जोरदार हंगामा किया जा रहा है, बल्कि बुधवार को पूरे दिन सदन की कार्यवाही भी इसी वजह से बाधित रही। वहीं दूसरी तरफ विधान परिषद के सभापति तरफ समाजवादी पार्टी के सभापति के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से धरना प्रदर्शन नारेबाजी को लेकर चेतावनी नोटिस जारी की गई है।
बुधवार को भी सदन की कार्यवाही रही बाधित
अब जब गुरुवार को विधान परिषद सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चर्चा पर जवाब देंगे तो विपक्षी सदस्यों की तरफ से इसका विरोध करने और सदन की कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास भी किया जा सकता है। विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों के संख्या बल होने की वजह से सदन की कार्यवाही कई बार बाधित होती रही है। बुधवार को भी सदन की कार्यवाही दिनभर बाधित रही, जिस पर सपा के साथ सदस्यों को चेतावनी नोटिस जारी की गई थी।

Related Post

CM Yogi caressed the children in the temple

सीएम योगी ने मंदिर में दर्शन पूजन करने आए बच्चों का किया दुलार, की गोसेवा

Posted by - May 25, 2024 0
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने गोरखपुर…
CM Yogi

उप्र के लोगों ने परिवार वालों को नकार दिया, अब बिहार के लोगों की बारी: योगी

Posted by - April 15, 2024 0
पटना/औरंगाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सोमवार को बिहार के औरंगाबाद पहुंचे। उन्होंने यहां औरंगाबाद लोकसभा सीट…