azam khan

जेल से चुनाव लड़ सकते हैं आजम खान

542 0

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान (Azam Khan) आगामी विधानसभा चुनाव में जेल से ही चुनाव लड़ सकते हैं।

विभिन्न आपराधिक मामलों में पिछले दो साल से जेल में बंद आजम खान को सपा चुनाव मैदान में उतार सकती है। दो दिन पहले जेल से जमानत पर रिहा हुये आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम की लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आजम के जेल से चुनाव लड़ने की पुरजोर चर्चायें लखनऊ से रामपुर तक चलना शुरु हो गयीं।

सूत्रों के अनुसार सपा नेतृत्व को उम्मीद है कि चुनाव से पहले आजम जेल से रिहा हो जायेंगे। ऐसे में पार्टी उन्हें चुनाव मैदान में उतारेगी। अगर उनकी रिहाई नहीं हुयी तब फिर वह जेल से ही चुनाव लड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि आजम खान पिछले करीब दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। उन पर 97 मुकदमे दायर किये गये हैं। इन मामलों में आजम के अलावा अब्दुल्ला और रामपुर शहर से उनकी विधायक पत्नी डा. तजीन फातमा भी जेल में थीं। अब्दुल्ला की जमानत मंजूर होने से पहले डा फातमा पहले ही रिहा हो गयी थीं।

सीतापुर स्थित जिला कारागार में आजम खान से पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समर्थकों का बड़े पैमाने पर मिलना जुलना जारी है। जेल में उनसे मुलाकात करने वाले उनके समर्थकों का भी दावा है कि आजम खान जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना है कि आजम खान रामपुर शहर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

इस बीच रामपुर में सपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल का एक संदेश भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें आजम खान के जेल से ही रामपुर शहर सीट से चुनाव लड़ने की बात कही गयी है। सपा के एक नेता का भी कहना है कि रामपुर जिले में सपा के उम्मीदवारों का निर्धारण आजम खान खुद ही करते हैं। पार्टी उनके मामलों में दखल नहीं देती है । पार्टी के सूत्रों के अनुसार जिले की स्वार टांडा सीट से अब्दुल्ला आजम, बिलासपुर से अमरजीत सिंह ढिल्लो, चमरउवा सीट से नसीर अहमद खान और मिलक (सु) सीट से विजय सिंह को सपा का उम्मीदवार बनाया गया है। इनके नामों की औपचारिक घोषणा होना भर बाकी है।

Related Post

Maha Kumbh

महाकुम्भ की भव्यता और दिव्यता के लिए संतों ने सीएम योगी को दिया क्रेडिट

Posted by - January 31, 2025 0
महाकुम्भ नगर। तीर्थराज प्रयागराज में सनातन आस्था का महापर्व महाकुम्भ (Maha Kumbh) चल रहा है। महाकुम्भ में करोड़ों की संख्या…
Yamuna Expressway

यमुना एक्सप्रेस-वे बन रहा उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास की धुरी

Posted by - December 29, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) मात्र एक सड़क नहीं बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की…