अस्पताल से घर लौटीं नुसरत जहां, यशदास गोद में लिए दिखे उनका बेटा

563 0

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद नुसरत जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो कथित बॉयफ्रेंड यशदास गुप्ता संग दिखी। वीडियो में अस्पताल से निकलते हुए यशदास गुप्ता ने नुसरत के बेटे को अपनी गोद में लिया हुआ है और वो कार में बैठते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद घर के अंदर दाखिल होते हुए यशदास गुप्ता ने मीडिया का अभिवादन किया।

नुसरत ने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है, जिसे अंग्रेजी में Yishaan लिखा जाएगा। बता दें कि साल 2019 में नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में शादी की थी। दोनों अब अलग हो गए हैं। नुसरत का कहना है कि उनकी शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर नहीं हुई है। ऐसे में यह शादी मान्य नहीं है। उस वक्त निखिल ने कहा कि ये उनका बच्चा नहीं है। दोनों लंबे समय से साथ नहीं हैं। ऐसी चर्चा है कि नुसरत जहां और यश दासगुप्ता रिलेशनशिप में हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

एक्सिस बैंक ने 35 हजार करोड़ की पूंजी जुटाने की योजना के तहत डेट सिक्योरिटी जारी की

रिपोर्ट्स की माने तो जब नुसरत जहां को डिलिवरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तो यशदास गुप्ता उस दौरान उनके साथ ही मौजूद थे। यश ने ही नुसरत के बेटे होने की खबर सबको दी थी और साथ ही सबके साथ खुशी व्यक्त करते हुए बताया था कि नुसरत और उनका बेटा बिलकुल स्वस्थ है। रिपोर्ट्स की माने तो खूबसूरत बंगाली अदाकारा नुसरत जहां काफी समय से अपने सह-कलाकार यशदास गुप्ता को डेट कर रही हैं, हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और न ही उस पर कोई प्रतिक्रिया दी।

Related Post

Arijit Singh

Birthday Special : Arijit Singh ने अपनी मां से ली संगीत की शिक्षा और मर्डर 2 के की इंडस्ट्री में शुरुवात

Posted by - April 24, 2021 0
भारत की फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में शुमार अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आज  संगीत की दुनिया का एक बड़ा…

सलमान सेट पर हमेशा देर से आता है, लेकिन कोई दोस्त मुश्किल में फंसा हो तो वहां सबसे पहले जाता है-डेविड धवन

Posted by - December 27, 2018 0
मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दबंग खान यानि सलमान खान आज 53 साल के हो गए हैं। उन्होंने इस बार…