अनुराधा पौडवाल

अनुराधा पौडवाल ने बायोलॉजिकल बेटी होने के महिला के दावे को बताया बकवास

961 0

मुंबई। केरल के तिरुवनंतपुरम में रहने वाली 45 वर्षीय महिला करमला मोडेक्स ने हाल ही में पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल को अपनी बायोलॉजिकल मां होने का दावा किया था। यह सनसनीखेज दावा कर करमला ने सभी को चौका दिया है।

अनुराधा पौडवाल ने कहा कि इस इल्जाम में कोई दम नहीं है, ये पूरी तरह से बोगस

अनुराधा  पर लगे इस आरोप के बाद एक न्यूज़ चैनल ने जब अनुराधा पौडवाल से संपर्क किया। तो उन्होंने इस संबंध में इंटरव्यू देने और बात करने से साफ मना कर दिया। मगर थोड़ा कुरेदे जाने पर अनुराधा ने इतना जरूर कहा कि इस इल्जाम में कोई दम नहीं है। ये इल्जाम पूरी तरह से बोगस है। ऐसे बकवास आरोपों पर मैं कुछ भी‌ नहीं कहना चाहती हूं।

करमला मोडेक्स ने तिरुवनंतपुरम की एक अदालत में  पौडवाल के खिलाफ एक मामला दायर कर उनसे 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की

बता दें कि करमला मोडेक्स ने तिरुवनंतपुरम की एक अदालत में अनुराधा के खिलाफ एक मामला दायर कर उनसे 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की भी मांग की है। 1974 में जन्मी करमला ने दायर याचिका में यह भी दावा किया है कि उन्हें गोद लेने वाले पिता पोन्नाचन चार-पांच साल पहले यह खुलासा किया था। करमला ने बताया कि जब महज चार दिन‌ की थीं, तो अनुराधा पौडवाल ने उन्हें पालने-पोसने के लिए पोन्नाचन और एग्नेस को गोद दे दिया था। करमला का दावा है कि  पौडवाल उन दिनों एक बेहद व्यस्त रहनेवाली गायिका थीं, ऐसे में वे उस वक्त किसी बच्चे को संभालने की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती थीं।

सपना चौधरी की मुश्किल बढ़ी, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की 

करमला का दावा है कि  पौडवाल के अच्छे दोस्त पोन्नाचन उस वक्त सेना में कार्यरत थे और उस दौरान उनकी पोस्टिंग महाराष्ट्र में थी। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिये गये इंटरव्यू में कहा कि जब उन्हें अनुराधा पौडवाल के अपनी मां होने के बारे में पता चला तो उन्होंने अनुराधा पौडवाल और उनके दो बच्चों से से कई बार संपर्क करने की भी कोशिश की थी, लेकिन उन्हें उनकी तरफ से कभी कोई सकरात्मक जवाब नहीं मिला है।

Related Post

donal bisht

इस अभिनेत्री के सामने डायरेक्टर ने रख दी थी ये शर्त, जानें फिर क्या हुआ आगे?

Posted by - December 23, 2020 0
मुंबई। ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘रूप मर्द का नया स्वरूप’ और ‘लाल इश्क’ जैसे टीवी सीरियलों की अभिनेत्री डोनल…
राज्य महिला आयोग

विकृत मानसिकता के लोगों को छह माह में दी जानी चाहिए सजा : राज्य महिला आयोग

Posted by - December 5, 2019 0
कानपुर। देश में महिलाओं के साथ हैवानियत की जो घटनाएं हो रही हैं। ऐसी घटनाओं को करने वाले विकृत मानसिकता…