एंकर ने पूछा- कहां लिखा है कि उद्योगपति जमीन हड़प लेंगे? टिकैत बोले- आप सरकार में किस पोस्ट पर हो?

475 0

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत एक टीवी इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाया कि सारे न्यूज एंकर अब सरकार के प्रवक्ता बन गए हैं।टिकैत से जब पूछा गया था कि कृषि कानूनों के किन सेक्शन में लिखा है कि उद्योगपति अन्नदाताओं की जमीन हड़प लेंगे?तो इस सवाल पर टिकैत फंसते नजर आए। वह इसका सीधा जवाब नहीं दे पाए। और एंकर से ही तंज करते हुए सवाल पूछ लिया। टिकैत बार बार एंकर से पूछने लगे कि वह सरकार में क्या हैं? किस पोस्ट पर हैं, जो उन्हें उत्तर दिया जाए।

इससे पहले टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मिट्टी की सौगंध खाने वाले आज देश बेच रहे हैं।दिल्ली के घेराव पर राकेश टिकैत ने कहा, ‘’लाल किला जाने पर कानून बने हैं क्या? हम किसी का प्रचार नहीं कर रहे हैं।  हम किसानों का प्रचार कर रहे हैं।  गन्ना किसानों का बकाया है।  क्या उसकी बात करना गुनाह है? बिजली की कीमत सबसे ज्यादा है। क्या इसकी बात करना गुनाह है? हम किसानों के मुद्दों को लेकर अब यूपी में महापंचायत करेंगे। ’’

राकेश टिकैत ने कहा, ‘’किसान आंदोलन में हम किसी पार्टी का प्रचार नहीं कर रहे। आंदोलन को लेकर जो गलतफहमी फैली हुई है, उसे दूर करना होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘’भारतीय किसान युनियन भानु मैदान छोड़कर चला गया।  ये बीजेपी के लोग हैं।  जो लोग मैदान छोड़कर चले गए, वो किसान नहीं हो सकते। ये किसान आंदोलन था, किसान आंदोलन है और किसान आंदोलन रहेगा. भानु संयुक्त मोर्च में नहीं है। ‘’\

असम में चरम पर हिंसा, फिरौती न देने पर उग्रवादियों ने दो को मारी गोली, तीन को जिंदा जलाया

कानून में कहां लिखा है और किस सेक्शन में लिखा है कि कृषि कानून किसानों की जमीन ले लेगा? इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा, ‘’तीनों कानून ही काले हैं. किसानों की जमीन उद्योगपति ले लेंगे। मैनें कानून में सब पढ़ लिया है। मंडियां बंद हुई हैं।  फसलों पर लोन लिया जाएगा तो जमीन ली जाएग। सरकार से 12 दौर की बात हुई है। हमने सरकार को बता दिया है कि कानून में क्या खामियां हैं। ’

Related Post

Yogi Adityanath

सीएम योगी के डर से राज्य में भाईचारा, रामनवमी पर कोई दंगा नहीं, तू तू मैं मैं भी नहीं

Posted by - April 13, 2022 0
लखनऊ: रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर कम से कम चार राज्यों ने सांप्रदायिक हिंसा और धार्मिक समूहों के बीच…
Keshav Prasad Maurya

केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम राफन में किया अमृत सरोवर का भूमि पूजन व शिलान्यास

Posted by - June 13, 2022 0
लखनऊ/मेरठ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) द्वारा ग्राम राफन विकास खंड मवाना में शहीद नरेन्द्र सिंह अमृत…
ज़ील 2020

आईआईएलएम एकेडमी के ‘ज़ील 2020’ में प्रतिभागियों की धमाकेदार प्रस्तुति

Posted by - February 14, 2020 0
लखनऊ। गोमती नगर स्थित आईआईएलएम एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 13वें वार्षिकोत्सव ज़ील 2020 का द्वितीय चरण का आरम्भ शुक्रवार…