एंकर ने पूछा- कहां लिखा है कि उद्योगपति जमीन हड़प लेंगे? टिकैत बोले- आप सरकार में किस पोस्ट पर हो?

522 0

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत एक टीवी इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाया कि सारे न्यूज एंकर अब सरकार के प्रवक्ता बन गए हैं।टिकैत से जब पूछा गया था कि कृषि कानूनों के किन सेक्शन में लिखा है कि उद्योगपति अन्नदाताओं की जमीन हड़प लेंगे?तो इस सवाल पर टिकैत फंसते नजर आए। वह इसका सीधा जवाब नहीं दे पाए। और एंकर से ही तंज करते हुए सवाल पूछ लिया। टिकैत बार बार एंकर से पूछने लगे कि वह सरकार में क्या हैं? किस पोस्ट पर हैं, जो उन्हें उत्तर दिया जाए।

इससे पहले टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मिट्टी की सौगंध खाने वाले आज देश बेच रहे हैं।दिल्ली के घेराव पर राकेश टिकैत ने कहा, ‘’लाल किला जाने पर कानून बने हैं क्या? हम किसी का प्रचार नहीं कर रहे हैं।  हम किसानों का प्रचार कर रहे हैं।  गन्ना किसानों का बकाया है।  क्या उसकी बात करना गुनाह है? बिजली की कीमत सबसे ज्यादा है। क्या इसकी बात करना गुनाह है? हम किसानों के मुद्दों को लेकर अब यूपी में महापंचायत करेंगे। ’’

राकेश टिकैत ने कहा, ‘’किसान आंदोलन में हम किसी पार्टी का प्रचार नहीं कर रहे। आंदोलन को लेकर जो गलतफहमी फैली हुई है, उसे दूर करना होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘’भारतीय किसान युनियन भानु मैदान छोड़कर चला गया।  ये बीजेपी के लोग हैं।  जो लोग मैदान छोड़कर चले गए, वो किसान नहीं हो सकते। ये किसान आंदोलन था, किसान आंदोलन है और किसान आंदोलन रहेगा. भानु संयुक्त मोर्च में नहीं है। ‘’\

असम में चरम पर हिंसा, फिरौती न देने पर उग्रवादियों ने दो को मारी गोली, तीन को जिंदा जलाया

कानून में कहां लिखा है और किस सेक्शन में लिखा है कि कृषि कानून किसानों की जमीन ले लेगा? इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा, ‘’तीनों कानून ही काले हैं. किसानों की जमीन उद्योगपति ले लेंगे। मैनें कानून में सब पढ़ लिया है। मंडियां बंद हुई हैं।  फसलों पर लोन लिया जाएगा तो जमीन ली जाएग। सरकार से 12 दौर की बात हुई है। हमने सरकार को बता दिया है कि कानून में क्या खामियां हैं। ’

Related Post

Udyami Mitra

उप्र में उद्यमी मित्र की चयन प्रक्रिया शुरू, 16 अप्रैल को आएगा परीक्षा का परिणाम

Posted by - April 13, 2023 0
लखनऊ। देश और विदेश के उद्यमियों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार उद्यमी मित्रों (Udyami Mitra)…
झारखंड चुनाव

झारखंड चुनाव : पहले चरण में 13 सीटों पर, 11 बजे तक 27 फीसदी से अधिक वोटिंग

Posted by - November 30, 2019 0
रांची। झारखंड विधानसभा चुनावों में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। नक्सलियों के गढ़ में जमकर वोटिंग हो रही…