शिवसेना की एनसीपी सांसद को सख्त हिदायत, कहा- गठबंधन में जहर घोलने से बाज आएं

555 0

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना ने एनसीपी सांसद डॉ. अमोल कोल्हे को निशाने पर लेते हुए गठबंधन में जहर न घोलने की हिदायत दी है। शिवसेना प्रवक्ता किशोर कान्हेरे ने कहा अमोल कोल्हे को भूलना नहीं चाहिए कि डिप्टी सीएम अजीत पवार लगातार सीएम उद्धव से ही परामर्श लेते हैं। किशोर ने कहा- अभिनेता को स्क्रिप्ट देखकर डॉयलॉग बोलने की आदत होती है इसलिए वह भूल गए कि वह उद्धव ठाकरे की वजह से ही राजनीति में हैं।

दरअसल पिछले दिनों अमोल ने कहा था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार की कृपा से ही उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर हैं। इस बयान के बाद कई और नेताओं ने उन्हें हिदायत देते हुए लिखा कि गठबंधन में जहर घोलने से बाज आएं, सरकार को चलने दिया जाए।

एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने दावा किया कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आशीर्वाद के कारण ही उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने हैं। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना ने एनसीपी सांसद को जमकर लताड़ लगाई। शिवसेना के प्रवक्ता किशोर कान्हेरे ने कहा, अमोल कोल्हे की याददाश्त का परीक्षण कराने का समय आ गया है। अभिनेता को स्क्रिप्ट देखकर डॉयलॉग बोलने की आदत होती है। इसलिए शायद वो भूल गए हैं कि वह उद्धव ठाकरे की कृपा से ही राजनीति में हैं। लिहाजा सत्ता का जो अंगूर आपको मिला है, उसे खट्टा मत कीजिए।

मुनव्वर बोले- योगी दोबारा सीएम बने तो यूपी छोड़ दूंगा, भाजपा बोली- दूसरा राज्य खोज लीजिए

बता दें कि अमोह कोल्हे और एनसीपी की इस बयानबाजी से पहले गुरुवार को ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने करीब 30 मिनट तक मुलाकात की थी। इसमें महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी।

Related Post

CM Dhami launched “Direct Injection Water Source Recharge Scheme”

उत्तराखण्ड में जल संरक्षण की ऐतिहासिक पहल – गैरसैंण से शुरू हुआ भूजल पुनर्भरण का नया अध्याय

Posted by - August 19, 2025 0
उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में जल संकट (Water Crisis) की चुनौती से निपटने के लिए आज एक ऐतिहासिक पहल का आगाज हुआ।…
School bus

कुल्लू में दर्दनाक हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बच्चों से भरी स्कूल बस

Posted by - July 4, 2022 0
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। सैंज घाटी में सोमवार सुबह आठ…