Investment

प्रयागराज में 33,703 करोड़ के निवेश पर लगी मोहर

309 0

प्रयागराज। योगी सरकार द्वारा प्रदेश में निवेशकों को सूबे में निवेश (Investment) करने के लिए प्रोत्साहित किए जा रहे भागीरथ प्रयासों के तहत आज संगम नगरी प्रयागराज में जनपद इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया । निवेशकों ने इसमें विशेष रुचि जाहिर की है । समिट में 33,703  करोड़ के निवेश (Investment) पर निवेशकों ने मोहर लगाई है। इससे जिले में रोजगार की वृहद संभावनाएं खुलेगी।

संगम नगरी में हुआ 33,703 करोड़ के निवेश (Investment) पर लगी मोहर

धर्म नगरी प्रयागराज के औद्योगिक विकास एवं रोजगार के लिए आज का दिन इतिहास में एक बड़े कीर्तिमान के नाम  दर्ज हो गया। आज प्रयागराज में 33,703 करोड़ के निवेश पर निवेशकों ने मोहर लगा दी है। योगी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री  नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की मौजूदगी में यह मोहर लगी है। जिले में 108 निवेशकों ने इसमें अपनी सहमति प्रदान की है।

निवेश (Investment) से 17 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

इस निवेश से  प्रयागराज में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा। इस निवेश से 17,175   से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रयागराज शहर के ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के हॉल में यह जनपद स्तरीय इन्वेस्टर समिट संपन्न हुआ।

विभागों के अधिकारियों ने निवेशकों को दी सरकार की तरफ से दी जा रही सहूलियतों की जानकारी 

कार्यक्रम में  प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की तरफ से निवेशकों को दी जा रही सहूलियत और सब्सिडी की विस्तार से जानकारी दी। यूपीसीडा, एमएसएमई , कृषि , उद्यान और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने प्रेजेंटेशन यहां दिए। समिट में मुख्यमंत्री की तरफ से निवेशकों को संबोधित वीडियो संदेश भी साझा किया गया। निवेशकों ने भी उत्तर प्रदेश में विकास की संभावनाओं पर उत्साह दिखाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर माहौल के निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया। निवेशकों ने दोहराया कि असीम संभावनाओं के उत्तर प्रदेश में देश, विदेश के साथ ही घरेलू निवेशकों का भी यूपी में निवेश के लिए विश्वास बढ़ा है। इसीलिए बड़ी संख्या में निवेशक स्वयं आगे आ रहे हैं और एमओयू साइन कर रहे है, उत्तर प्रदेश में निवेश और रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।

Related Post

Seed Park

बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा यूपी, योगी सरकार ने सीड पार्क स्थापना को दी मंजूरी

Posted by - May 15, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने राज्य को बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा…
Mamta Banergy

बंगाल चुनाव : TMC उम्मीदवारों की सूची जारी, नंदीग्राम सीट से ही चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी

Posted by - March 5, 2021 0
कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी (tmc releases list of candidates) कर…