Youtube

Youtube ने डिलीट किए 11 लाख से अधिक वीडियोज़, कई अकाउंट को हटाया

467 0

नई दिल्ली: Youtube ने भारत (India) में 2022 के शुरुआती तीन महीने में 11 लाख से ज़्यादा वीडियो को डिलीट कर दिया है। ग्लोबली ये संख्या काफी बड़ी है। इसके अलावा Youtube ने 2022 की पहली तिमाही में सामुदायिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर 44 लाख से ज्यादा अकाउंट को भी डिलीट किया है। इनमें से ज़्यादातर चैनलों को कंपनी स्पैम नीतियों का उल्लंघन करने की वजह से खत्म किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक Google की कंपनी यूट्यूब से हटाए जाने वाले वीडियो में 90% से ज्यादा वीडियोज को फेक होने की वजह से हटाया गई है। वहीं यूट्यूब पर हिंसक कंटेंट पोस्ट करने, सिक्योरिटी और प्राइवेसी गाइडलाइन्स (Security & Privacy Guidelines) को हटाने की वजह से भी काफी सारे वीडियो को हटा दिया गया है।

YouTube ने ऐसे कंटेंट को हटा दिया है जो बार-बार पोस्ट की गई, दोहराई कई किसी को टारगेट करने वाली थीं। कुछ चैनल या वीडियो यूज़र्स से किसी और चीज़ का वादा करते हैं, और फिर उन्हें किसी दूसरी साइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है, जिससे कि उन्हें क्लिक मिले, और वह उससे पैसे कम सकें। इसके अलावा कुछ चैनल यूज़र्स को ऐसी वेबसाइट पर भेज देते हैं, जिसमें खतरे वाला सॉफ्टवेयर होता है, और वह उससे यूज़र्स की निजी जानकारी इकट्ठा करते हैं। YouTube ने ऐसे कंटेंट को भी हटा दिया है जो YouTube पर एंगेजमेंट मेट्रिक जैसे व्यू, लाइक, कमेंट या कोई दूसरे मेट्रिक बेचती है।

ये यूजर्स नहीं कर पाएंगे YouTube का इस्तेमाल, जानें पूरा मामला

बता दें कि यूट्यूब चैनल को बंद करने के लिए यूट्यूब का नियम में बताया गया है कि अगर कोई चैलन 90 दिनों के अंदर तीन बार उनके बनाए गए नियम का उल्लंघन करता है तो उस चैनल को कंपनी बंद कर देती है। वहीं दूसरी तरफ अगर कोई यूट्यूब चैनल 3 बार से भी ज्यादा नियमों का उल्लंघन करता है तो उस चैलन के द्वारा किए गए सभी वीडियो को भी हटा दिया जाता है।

 

Related Post

Mamta angry on amit shah

कूचबिहार मामले पर बोलीं ममता बनर्जी , अमित शाह के निर्देश पर हो रही साजिश

Posted by - April 10, 2021 0
कोलकाता । कूचबिहार के सीतलकूची घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…
CM Vishnu Dev Sai

शोषित-पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु करें कार्य: मुख्यमंत्री साय

Posted by - March 16, 2025 0
रायपुर: जशपुर जिला व्यवहार न्यायालय में आयोजित जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय (CM…