शारजाह स्टेडियम में आज से होने जा रहा है महिला T20 का आगाज

959 0

खेल डेस्क.  आज बुधवार 4 नवम्बर से यूएई के शारजाह स्टेडियम में महिला टी20 चैलेंज का आगाज हो रहा है. वुमन्स टी-20 चैलेंज लीग यानी महिलाओं के आईपीएल का यह तीसरा सीजन है. आज पहला मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से शारजाह में खेला जाएगा. इसमें भारतीय महिलाओं के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी भी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी. सभी मैच यूएई के शारजाह स्टेडियम में ही खेले जाएंगे.

राहुल गांधी ने शरद यादव को कहा गुरु समान, मांगे बेटी के लिए वोट

इस टूर्नामेंट में 4 मैच होंगे, जिसमें 3 टीमें मौजूदा चैम्पियन सुपरनोवाज, पिछले साल की उपविजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी. ये तीनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसके बाद फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं.

टीमें इस प्रकार हैं:

सुपरनोवाज की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स , चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया, शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सैल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, वस्त्रकार, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लेजर्स की टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथाकन चानथाम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

वेलोसिटी की टीम

मिताली राज (कप्तान), शिफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, दिव्यदर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेग कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनाग शामिल है।

IPL 2020: DC से हारकर भी प्ले ऑफ में पहुंची RCB की टीम

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं. वह अपने अभियान की शुरुआत मिताली राज की अगुवाई वाले वेलोसिटी टीम के खिलाफ करेगी और उसकी निगाह लगातार तीसरा खिताब जीतने पर टिकी रहेगी.

हरमनप्रीत पिछले टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थीं. उन्होंने तीन मैचों में से दो में अर्धशतक जमाए. फाइनल में उनकी 37 गेंदों पर 51 रनों की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी. भारत की टी20 कप्तान अपनी शानदार फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगी. इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में महिला टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने लचर प्रदर्शन किया था. हरमनप्रीत ने 5 मैचों में 6.00 की औसत से रन बनाए, जिसका खामियाजा भारत ने भुगता और उसे उपविजेता से संतोष करना पड़ा.

जेमिमा रोड्रिग्स पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. पिछले सत्र में मुंबई की इस क्रिकेटर ने सर्वाधिक 123 रन बनाए थे ओर उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. विरोधी टीम में मिताली आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए तैयार होंगी. पिछले साल आखिरी ओवर में 4 विकेट गंवाने से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी और अब उनकी टीम उसका बदला चुकता करने की कोशिश करेगी.

वेलोसिटी का दारोमदार काफी हद तक 16 साल की शेफाली वर्मा पर टिका रहेगा, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 9 छक्के लगाए थे. सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कोविड-19 के कारण फरवरी-मार्च में महिला विश्व टी20 के बाद पहली बार मैदान पर दिखेंगी. इसलिए उनके फिटनेस स्तर को देखना दिलचस्प होगा.

टूर्नामेंट में थाईलैंड के सलामी बल्लेबाज नत्ताहाकन चंतम भी हिस्सा लेंगी, जिन्होंने विश्व टी20 में अपने देश की तरफ से पहला अर्धशतक जमाया था. वह टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली एसोसिएट क्रिकेटर हैं. वह ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से खेलेंगी, जिसकी कप्तान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं.

ट्रेलब्लेजर्स की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेसटोन और वेस्टइंडीज की स्टार डिएंड्रा डॉटिन शामिल हैं. बीसीसीआई ने 2018 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. पहले टूर्नामेंट में केवल एक मैच मुंबई में खेला गया था. तब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाले सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया था.

Related Post

Badrinath Dham

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, पंद्रह क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर

Posted by - May 12, 2024 0
बदरीनाथ। ग्रीष्मकलीन दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट शुभ मुहूर्त रविवार सुबह 6 बजे पूरे विधि-विधान एवं…
saumendru adhikari

पश्चिम बंगाल : कांठी में सुवेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला, टीएमसी पर लगाया आरोप

Posted by - March 27, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पांच जिलों की 30 सीटों पर मतदान हो रहा…
CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री साय ने विनोद बाबू माहेश्वरी के निधन पर दुःख जताया

Posted by - August 13, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Sai) ने नवभारत नवराष्ट्र परिवार के प्रधान संपादक विनोद बाबू माहेश्वरी के निधन पर…
आसिम रियाज़ और जैकलीन का सॉन्ग रीलीज़

फैंस के बेसब्री से इंतजार के बीच रिलीज़ हुआ आसिम और जैकलीन का सॉन्ग, देखें वीडियो

Posted by - March 9, 2020 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘बिग बॉस 13’ खत्म होने के बाद से रनरअप आसिम रियाज़ और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज़ काफी सुर्खियों…