Daroga wife case

आगरा: दारोगा की शिकायत लेकर थानें पहुंची पत्नी, बोली-देरी से आते हैं…

595 0
आगरा। आगरा के एक थाने में तैनात दरोगा (Sub Inspector) काम की व्यस्तता में इतना घिर गए कि पत्नी को समय नहीं दे पा रहे हैं। इससे घर में रार पैदा हो गई। पति-पत्नी में मनमुटाव होने लगा। बात हद से ज्यादा होने पर दरोगा (Sub Inspector) ने पत्नी की काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया। रविवार को वह पत्नी के साथ परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे। कांउसिलिंग में पति-पत्नी को समझाया गया।

शहर के एक थाने में तैनात दरोगा  (Sub Inspector)  काम की व्यस्तता में इतना घिर गए कि पत्नी को समय नहीं दे पा रहे। इससे घर में रार पैदा हो गई। पति-पत्नी में मनमुटाव होने लगा। बात हद से ज्यादा होने पर दरोगा (Sub Inspector) ने पत्नी की काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया। रविवार को वह पत्नी के साथ परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे। कांउसिलिंग में पति-पत्नी को समझाया गया।  दरोगा (Sub Inspector) से पत्नी को समय देने के लिए और कहा कि आज होटल या रेस्टोरेंट जाइए। इसके बाद दोनों खुशी से चले गए।

बता दें कि, दारोगा (Sub Inspector) की शादी को दो साल पहले हुई है। थाना में कामकाज अधिक होने से दारोगा घर में समय नहीं दे पा रहे थे। इसको लेकर पत्नी ने कई बार टोका लेकिन व्यस्तता अधिक होने से दोनों में बाचतीत भी कम हो गई। दरोगा थाने से देरी से घर आते हैं तो घर पर आकर मोबाइल और फाइलों में घिर जाते हैं। कई बार देर रात घर पहुंचने से कुछ महीने से पत्नी तनाव में आ गईं। दोनों के बीच रोजाना झगड़ा शुरू हो गया।

दारोगा (Sub Inspector) परिवार का मामला पहुंचा परामर्श केंद्र

पत्नी ने शिकायत की तो मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया। पति-पत्नी के बीच की दूरी को मिटाने के लिए दोनों की काउंसलिंग हुई। काउंसलर ने दोनों की बातचीत सुनी। इस दौरान परामर्श केंद्र प्रभारी कमर सुल्तान सहित अन्य भी मौजूद रहे।

बाहर घुमाने ले जाओ, खाना खिलाओ

प्रभारी निरीक्षक कमर सुल्ताना का कहना है कि, काउंसलिंग में दारोगा की पत्नी को समझाया कि, हर पुलिसकर्मी की काम पहली प्राथमिकता होता है। पुलिस की नौकरी का कोई समय निश्चित नहीं होता है। कई घंटे से लेकर दिन तक लगना पड़ता है। इसलिए पति के काम के बारे में जानें। बेमतलब का तनाव लेने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही दारोगाजी को समझाया कि, वह जब भी घर आएं, पत्नी से बात करें। उनकी समस्या समझें और उनका ख्याल रखें। सप्ताह में एक दिन पत्नी के बाद बाहर घूमने जाएं और बाहर खाना खाएं।

Related Post

CM Yogi welcomed US Vice President JD Vance

सीएम योगी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति और उनके परिवार का पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

Posted by - April 23, 2025 0
आगरा। अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) बुधवार को ताजमहल का दीदार करने के लिए परिवार के साथ आगरा…
Maha Kumbh

महाकुम्भ के समापन पर वायुसेना की ‘महासलामी’, संगम के ऊपर गरजे सुखोई

Posted by - February 26, 2025 0
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ (Maha Kumbh) पर महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पूरे…
Anandi Ben

राम मन्दिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा : राज्यपाल

Posted by - February 2, 2024 0
लखनऊ । राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ( Anandi Ben) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधान मंडल के दोनों सदनों को संबोधित…