Daroga wife case

आगरा: दारोगा की शिकायत लेकर थानें पहुंची पत्नी, बोली-देरी से आते हैं…

681 0
आगरा। आगरा के एक थाने में तैनात दरोगा (Sub Inspector) काम की व्यस्तता में इतना घिर गए कि पत्नी को समय नहीं दे पा रहे हैं। इससे घर में रार पैदा हो गई। पति-पत्नी में मनमुटाव होने लगा। बात हद से ज्यादा होने पर दरोगा (Sub Inspector) ने पत्नी की काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया। रविवार को वह पत्नी के साथ परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे। कांउसिलिंग में पति-पत्नी को समझाया गया।

शहर के एक थाने में तैनात दरोगा  (Sub Inspector)  काम की व्यस्तता में इतना घिर गए कि पत्नी को समय नहीं दे पा रहे। इससे घर में रार पैदा हो गई। पति-पत्नी में मनमुटाव होने लगा। बात हद से ज्यादा होने पर दरोगा (Sub Inspector) ने पत्नी की काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया। रविवार को वह पत्नी के साथ परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे। कांउसिलिंग में पति-पत्नी को समझाया गया।  दरोगा (Sub Inspector) से पत्नी को समय देने के लिए और कहा कि आज होटल या रेस्टोरेंट जाइए। इसके बाद दोनों खुशी से चले गए।

बता दें कि, दारोगा (Sub Inspector) की शादी को दो साल पहले हुई है। थाना में कामकाज अधिक होने से दारोगा घर में समय नहीं दे पा रहे थे। इसको लेकर पत्नी ने कई बार टोका लेकिन व्यस्तता अधिक होने से दोनों में बाचतीत भी कम हो गई। दरोगा थाने से देरी से घर आते हैं तो घर पर आकर मोबाइल और फाइलों में घिर जाते हैं। कई बार देर रात घर पहुंचने से कुछ महीने से पत्नी तनाव में आ गईं। दोनों के बीच रोजाना झगड़ा शुरू हो गया।

दारोगा (Sub Inspector) परिवार का मामला पहुंचा परामर्श केंद्र

पत्नी ने शिकायत की तो मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया। पति-पत्नी के बीच की दूरी को मिटाने के लिए दोनों की काउंसलिंग हुई। काउंसलर ने दोनों की बातचीत सुनी। इस दौरान परामर्श केंद्र प्रभारी कमर सुल्तान सहित अन्य भी मौजूद रहे।

बाहर घुमाने ले जाओ, खाना खिलाओ

प्रभारी निरीक्षक कमर सुल्ताना का कहना है कि, काउंसलिंग में दारोगा की पत्नी को समझाया कि, हर पुलिसकर्मी की काम पहली प्राथमिकता होता है। पुलिस की नौकरी का कोई समय निश्चित नहीं होता है। कई घंटे से लेकर दिन तक लगना पड़ता है। इसलिए पति के काम के बारे में जानें। बेमतलब का तनाव लेने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही दारोगाजी को समझाया कि, वह जब भी घर आएं, पत्नी से बात करें। उनकी समस्या समझें और उनका ख्याल रखें। सप्ताह में एक दिन पत्नी के बाद बाहर घूमने जाएं और बाहर खाना खाएं।

Related Post

Rashtriya Prerna Sthal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल, सभी तैयारियां पूरी

Posted by - December 24, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बन कर तैयार भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ (Rashtriya Prerna Sthal) को प्रधानमंत्री नरेंद्र…
natural farming

गंगा किनारे 1000 से अधिक गांवों में हो रही प्राकृतिक खेती

Posted by - December 18, 2024 0
लखनऊ : भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने वाली गंगा को अविरल, निर्मल और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए योगी…
AC buses

दशहरा-दीपावली पर योगी सरकार का तोहफा, यूपीएसआरटीसी की एसी बसों में 10% तक कम होगा किराया

Posted by - October 1, 2025 0
लखनऊ, 01 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेशवासियों को दशहरा और दीपावली पर तोहफ़ा दिया है।…