Vivo v 17

Vivo v 17 भारत में नौ दिसंबर को हो सकता है लॉन्च

733 0

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo भारत में 9 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन Vivo v 17 लॉन्च कर सकती है। इस संबंध में कंपनी ने मीडिया कर्मियों को निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही रूस में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इसके डिवाइस के बैक में एक डायमंड-शेपड कैमरा मॉड्यूल के साथ ड्य्रूडॉप नॉच प्रदान किया गया है। 6.38 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले वाले इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर प्रदान करने के साथ-साथ 8जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है।

‘खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया’ में रजत पीजी कालेजेज के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 

इसमें एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसके माध्यम से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। 48 एमपी प्राइमरी सेंसर, 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 2 एमपी माइक्रों सेंसर और 2 एमपी डेप्थ सेंसर भी प्रदान किया गया है।

सेल्फी के लिए Vivo v 17-32 एमपी कैमरे के साथ आता है। इसमें ड्यूल सिम, 4जी वोलाइट, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। फोन में 4500एमएएच की बैटरी यूसीबी टाइप-सी पोर्ट के साथ चार्जिग के लिए प्रदान की गई है।

Related Post

जमीनी विवाद में किसान और उसका परिवार हुआ घायल

जमीनी विवाद में किसान और उसका परिवार हुआ घायल

Posted by - March 6, 2021 0
सरोजनीनगर में शुक्रवार को पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर चाकू, फावड़ा, लोहे की रॉड, असलहे और  धारदार हथियारों से लैस दबंगों ने अपने करीब 5 दर्जन साथियों के साथ मिलकर एक किसान व उसके परिवार पर जमकर हमला कर दिया। दबंगों के इस हमले से किसान परिवार के करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसमें किसी का सिर फटा तो किसी के हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। बाद में पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ ही लहूलुहान हालत में सभी घायलों को आनन-फानन सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर उनका इलाज कराया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की ओर से आरोपी दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सरोजनीनगर के चिल्लावां निवासी वीरेंद्र यादव के मुताबिक शुक्रवार को उसकी दादी की तेरहवीं होने के कारण घर के सभी लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे। काकोरी निवासी मिहिर श्रीवास्तव ने यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता आरोप है कि इसी बीच कार्यक्रम का फायदा उठा कर यहीं के तहस्बुल खान, उसका बेटा तौफीक, तसब्बुल, आमिर और सुहैल अपने करीब 50 – 60 अन्य अज्ञात लोगों के साथ उसकी तपोवन नगर स्थित पुश्तैनी जमीन पर पहुंच गए और कब्जा करने लगे। दबंगों द्वारा किए जा रहे कब्जे की जानकारी पाकर जब पीड़ित और उसके घर के लोग वहां पहुंचकर विरोध करने लगे तो चाकू, फावड़ा, लोहे की रॉड और असलहे से लैस दबंगों ने एकजुट होकर उनके ऊपर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोप है कि दबंगों ने सभी को दौड़ा दौड़ा कर मारा। इस घटना में पीड़ित वीरेन्द्र के साथ ही उसके पिता राजेश कुमार यादव, अवध लाल, सुरेंद्र, रवीन्द्र और हृदय नारायण बुरी तरह घायल हो गए। इसमें से किसी का सर फट गया तो किसी के हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक आरोपी दबंग वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने वीरेंद्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उधर इस घटना में घायल सभी पीड़ितों का सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है।

TikTok अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाएगा राजनीतिक विज्ञापन, जानें पूरा मामला

Posted by - October 4, 2019 0
टेक डेस्क। TikTok ने अपने प्लेटफॉर्म पर पैसे लेकर राजनीतिक विज्ञापन नहीं दिखाएगा, क्योंकि इससे टिकटॉक यूजर्स पसंद नहीं करते।…
Atal's promise

हिन्दी के साथ न्याय होने तक, पूरा नहीं होता अटल का वादा

Posted by - December 25, 2020 0
चन्द्रशेखर उपाध्याय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी दक्षिणपंथी ताकतों के संघर्ष के प्रतिमान तो थे ही, गरीबी एवं एकला चलो…