मुंबई में गिरी दो मंजिला इमारत, युवक ने ऐसे बचाई 75 लोगों की जान

1088 0

राष्ट्रीय डेस्क.   महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास डोम्बिवली के कोपर इलाके में कल 29 अक्तूबर यानी गुरुवार को आधी रात दो मंजिला एक इमारत अचानक से गिर गयी. लेकिन शुक्र है की इस हादसे में किसी को चोट नही लगी और हादसा टल गया.

इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर स्वास्थ्य संबंधी कई रोगों को दूर करता है पालक

खबर है की जिस वक़्त इमारत गिरी थी उस वक़्त बिल्डिंग में करीब 75 लोग थे . लेकिन उनमे से किसी का बाल तक नही बाका हुआ. अच्छी बात यह है कि एक युवा की वजह से सभी के सभी 75 लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे हैं. आप भी सोच रहे होंगे ऐसा कैसे.

दरअसल, 18 वर्षीय कुणाल देर रात जागकर मोबाइल पर वेब साीरीज देख रहा था.  कुणाल ने बताया कि वेब सीरीज देखने के दौरान मैंने रसोई का हिस्सा गिरते देखा.  इसके बाद सभी को शोर मचाकर इमारत के गिरने की जानकारी दी. इसके चलते सभी लोग समय रहते सुरक्षित इमारत से बाहर निकलने में कामयाब हुए.

इसके बाद सभी लोगों ने युवक का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. वर्ना इस हादसे में काफी जान-माल की हानि हो सकती थी.

 

 

 

Related Post

Geo-Special Database

उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के बुनियादी विकास के लिए जियो-स्पेशल डाटाबेस का निर्माण कार्य पूर्ण

Posted by - April 19, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के बुनियादी विकास के लिए जनगणना कार्य निदेशालय, उत्तर प्रदेश एवं स्थानीय निकाय निदेशालय,…