consuming poisonous alcohol

मिर्जापुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगो की मौत

662 0

मिर्जापुर । देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में जहरीली शराब पीने (consuming poisonous alcohol) से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले शराब पी (consuming poisonous alcohol) थी, जिसके बाद तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल ले गए थे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर ले आए।रविवार देर रात दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब  (consuming poisonous alcohol) से मौत हुई है। मौके पर जिले के आला अधिकारी कमिश्नर आईजी डीएम और एसपी पहुचे हैं। डीएम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। डीएम ने पूरे मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए है।

जहरीली शराब पीने से मौत

पुलिस के मुताबिक, नेवढ़िया घाट गांव के रहने वाले छेदी(55), महेश(34) गंगा में मछली मारने का काम करते हैं। उन्होंने तीन दिन पहले शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले गए थे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर ले आए। रविवार की रात हालत बिगड़ने के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने वाले थे। तभी दोनो की मौत हो गई. सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है।

परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब से मौत हुई है। मौके पर पहुचे कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र, आईजी पीयूष श्रीवास्तव, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी अजय कुमार सिंह पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। डीएम ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगाय़। डीएम ने मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिया है जो 3 दिन में रिपोर्ट सौंपेंगी इसके अलावा पैनल में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Related Post

cm yogi

‘विकसित हरियाणा-विकसित भारत’ की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित है जीतः सीएम योगी

Posted by - October 8, 2024 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की जीत पर प्रसन्नता…
AK Sharma

नगरों की साफ सफाई का प्रयास किया जाए, कहीं पर भी न दिखाई दे कूड़ा का ढेर: एके शर्मा

Posted by - September 16, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने सभी 762 निकायों में 15 सितंबर…
CM Yogi

इंडी गठबंधन और पाकिस्तान का डीएनए मिलता-जुलताः योगी

Posted by - May 12, 2024 0
सीतापुर : कांग्रेस-सपा, इंडी गठबंधन और पाकिस्तान का डीएनए मिलता-जुलता दिख रहा है। सपा-कांग्रेस के समय गरीब भूखों मरते थे। पाकिस्तान…