ISIS के तीन आतंकी गिरफ्तार

ISIS के तीन आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी

691 0

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आईएसआईएस के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने इन तीनों आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर किस कारण यह दिल्‍ली में प्रवेश किए हैं।

दिल्ली के वजीराबाद इलाके में पुलिस ने की गिरफ्तारी

गुरुवार सुबह पुलिस मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के वजीराबाद इलाके में पुलिस ने गिरफ्तारी की है। उनसे पास से पिस्टल और कारतूस मिले हैं। बता दें कि दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा हो चुकी है। वहीं दिल्‍ली में पिछले कई दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

छपाक की ट्विटर पर धूम : जानें कौन है दीपिका के साथ, कौन खिलाफ ? 

बुधवार को भी जामा जस्‍जिद के पास बड़ी संख्‍या में लोग रात को जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्‍या में महिला और बच्‍चे शामिल थे। दिल्‍ली पुलिस के लिए इन सभी प्रदर्शन से निपटना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है ऐसे में आतंकी ऐसे ही मौके की तलाश में रहते हैं जब दिल्‍ली में आतंकी हमला किया जा सके।

इससे पहले 25 नवंबर को दिल्‍ली पुलिस ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के साथ तीन आतंकियों को किया था गिरफ्तार 

बता दें कि इससे पहले 25 नवंबर को दिल्‍ली पुलिस ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के साथ तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तार लोग आईएसआईएस माड्यूल के सदस्‍य थे, जो दिल्ली के अलावा असम सहित कई राज्यों में धमाका करने की तैयारी में थे। इसके बाद दिल्‍ली पुलिस स्‍पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने इसके बारे में खुलासा करते हुए बताया किदिल्‍ली दहलाने की बड़ी साजिश  को नाकाम कर दिया गया है। आईईडी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सूचना एजेंसियां भी हुईं चौकस

इधर गुरुवार को भी हुई गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस महकमे में हड़कप मच गया है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं है। सुरक्षा एजेंसी राजधानी में इस सूचना के बाद से चौकस हो गई हैं।

Related Post

CM Nayab Saini

हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्रुप C को लेकर सैनी सरकार ने लिया ये फैसला

Posted by - November 7, 2024 0
चंडीगढ़:  हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार (Saini Government) खिलाड़ियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। राज्य सरकार ग्रुप…
राजस्थान विधानसभा में संकल्प पारित

सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ राजस्थान विधानसभा में संकल्प पारित

Posted by - January 25, 2020 0
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शनिवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के…