बदमाशो ने असलहे के दम पर रुपयों से भरा बैग छीना

बदमाशो ने असलहे के दम पर रुपयों से भरा बैग छीना

899 0

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के साऊथ सिटी इलाके में बाइक सवार बेखौफ बदमाश दुकानदार से असलहे के दम पर रुपयों से भरा बैग और मोबाइल लूट कर भाग निकले। पीड़ित ने तत्काल 112 नंबर पर अपने साथ हुई घटना की सूचना दी।सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। थाना प्रभारी आशियाना ने बताया इलाके के रहने वाले अभिषेक माशानी की जय नारायण ट्रेडर्स के नाम से साऊथ सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत शहीद पथ की सर्विस रोड पर दुकान है। अभिषेक बुधवार शाम करीब आठ बजे अपनी दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरन बाइक से आए तीन बदमाशों ने असलहे के दम पर अभिषेक के हाँथ से रुपयों से भरा बैग और मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशो ने दुकानदार की पिटाई कर दी और भाग निकले।

लखनऊ ग्रामीण इलाके में बनेंगे दो नये थाने

बदमाशों को भगत देख पीड़ित दुकानदार चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का जमावड़ा लग गया, लेकिन तब तक बदमाश इलाके से नदारद हो चुके थे। पीड़ित के अनुसार बैग में 40 से 50 हजार रूपए की नकदी और दो मोबाइल फोन थे। तीन बदमाशों में एक बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। जबकि दो युवकों ने पहुंच कर पिस्टल सिर पर लगा दी। सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने पीड़ित द्वारा बताए रास्ते पर पीछा किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर पीजीआई आशीष कुमार द्विवेदी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

Related Post

CM Dhami

खनन विभाग बना उत्तराखण्ड का ‘मॉडल डिपार्टमेंट’ — मुख्यमंत्री ने की विभाग की सराहना

Posted by - October 14, 2025 0
देहारादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राज्य के सभी मनरेगा श्रमिकों को…
CM Bhajan Lal

हर सेक्टर में निवेश अनुकूल माहौल बनाने के लिए सरकार कर रही काम : मुख्यमंत्री

Posted by - September 5, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने कहा कि राजस्थान में उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार…