पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल-डीजल लगातार चौथे दिन सस्ता, दिल्ली में 14 महीने के निचले स्तर पर

737 0

नई दिल्ली । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। इस कारण घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गयी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इनकी कीमत 14 महीने के निचले स्तर पर आ गई।

केंद्र सरकार ने दोनों जीवाश्म ईंधनों पर उत्पाद शुल्क तीन-तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाने के बावजूद कीमतों में गिरावट का क्रम जारी

केंद्र सरकार ने दोनों जीवाश्म ईंधनों पर उत्पाद शुल्क तीन-तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाने के बावजूद कीमतों में गिरावट का क्रम जारी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में अचानक आयी तेज गिरावट के कारण बिना दाम बढ़ाये उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी संभव हो सकी। हालांकि इससे आम लोग पेट्रोल-डीजल में संभावित बड़ी राहत से वंचित रह गये।

पीएम मोदी बोले- कोरोना पर रहने की जरूरत, सार्क देश मिलकर करेंगे सामना

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 13 पैसे घटकर 69.75 रुपये प्रति लीटर रह गयी जो 13 जनवरी 2019 के बाद का निचला स्तर है। डीजल की कीमत भी 14 पैसे कम होकर 62.44 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी। यह 09 जनवरी 2019 के बाद का निचला स्तर है।

कोलकाता में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 72.45 रुपये प्रति लीटर रह गया। मुंबई और चेन्नई में इसकी कीमत 11-11 पैसे घटकर क्रमश: 75.46 रुपये और 72.46 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है। डीजल की कीमत कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी 14-14 पैसे घटकर क्रमश: 64.77 रुपये, 65.37 रुपये और 65.88 रुपये प्रति लीटर रह गई है।

Related Post

CM Yogi

कांग्रेसी महाराणा प्रताप को नहीं, अकबर को महान मानने वाले: सीएम योगी

Posted by - April 20, 2024 0
राजसमंद । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने राजस्थान की धरती से आह्वान…
शरद पवार

शरद पवार बोले- भाजपा दिल्ली चुनाव हारी, इसलिए सांप्रदायिकता को दे रही है बढ़ावा

Posted by - March 1, 2020 0
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने रविवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनाव की तैयारी के मद्देनजर मुंबई में…