अंपायरिंग में चूक

अंपायरिंग में चूक से बची टीम इंडिया, Video में देखें मनीष पांडेय ने क्या किया?

796 0

ऑकलैंड। भारत ने ऑकलैंड में मंगलवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा और बेहद मुश्किल मैच जीता, लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक वाकया ऐसा हुआ। जिसमें न केवल न्यूजीलैंड को 5 रन और मिलते, बल्कि भारतीय टीम की मुश्किल भी बढ़ जाती, लेकिन अंपायरों की चूक के कारण ऐसा नहीं हो सका।

बता दें कि भारत ने एक ओवर शेष रहते हुए 6 विकेट से मैच जीता। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में भारत ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के शानदार अर्द्धशतकों की मदद से 19 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 4 विकेट 142 रनों में गिर गए थे, लेकिन बाद में श्रेयस अय्यर ने मनीष पांडेय को साथ लेकर शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई।

ये था वाकया

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान एक वाकया हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड को 5 रन पेनल्टी के मिल सकते थे। पारी के 20वें ओवर में जसप्रीत बुमराह‌ की गेंद पर रॉस टेलर ने डीप ‌मिडविकेट की ओर शॉट खेला। यहां टेलर ने दौड़कर एक रन लिया। इसी दौरान मनीष पांडेय से मिलफील्ड हुई, लेकिन उन्होंने फेक थ्रो कर बल्लेबाजों को दूसरा रन लेने से रोका। लेकिन थोड़ा रुककर बल्लेबाजों ने दौड़कर दूसरा रन ले लिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस पूछ रहे हैं कि क्या इस पर न्यूजीलैंड को 5 रन पेनाल्टी के नहीं दिए जाने थे? अंपायर यहां चूक कर गए।

Republic Day : तान्या शेरगिल पुरुषों की परेड का करेंगी नेतृत्व, वर्दी पहनने के बाद हम सिर्फ फौजी 

वीडियो में साफ दिखी पांडेय की गलती

दरअसल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मनीष पांडेय गेंद मिल फील्ड हुई, बावजूद उन्होंने फेक थ्रो कर ये दिखाने की कोशिश की कि गेंद उनके हाथ में हैं। बता दें कि नियमों के तहत फेक थ्रो करने पर 5 रन पेनल्टी के दिए जाते हैं। यदि अंपायर मनीष पांडेय की इस हरकत को पकड़ लेते तो न्यूजीलैंड को 5 रन पेनल्टी के मिलते। बाद में इससे मैच के परिणाम पर असर हो सकता था। बता दें कि नियम 41.5 के तहत भारत पर ये पेनल्टी लगाई जाती। फेक फील्डिंग के लिए पहली बार ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन पर पेनल्टी लगी थी।

Related Post

MS Dhoni-Suresh Raina retirement

एमएस धोनी के साथ सुरेश रैना ने भी ले लिया है इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास

Posted by - August 16, 2020 0
नई दिल्‍ली।एमएस धोनी के  बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। हालांकि वह आईपीएल के…
बदमाशो ने एक बार फिर दी लखनऊ पुलिस को चुनौती

बदमाशो ने एक बार फिर दी लखनऊ पुलिस को चुनौती

Posted by - March 3, 2021 0
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार की दोपहर अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम मे हुई करोड़ों की चोरी की वारदात का खुलासा किया ही था कि बीती रात बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए असलहों के दम पर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। आधा दर्जन बदमाशों ने गाजीपुर थाना क्षेत्र के रविन्द्रपल्ली में कोरियर कम्पनी के दफ्तर में मौजूद तीन कर्मचारियों को बन्धक बनाकर चार लाख रूपए से ज्यादा की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमशों ने तीनों कर्मचारियो को बाथरूम मे कैद कर दिया गया। सूचना पाकर पहुॅची पुलिस ने जॉच के बाद डकैती का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 13 साल से फरार चल रहे इनामी हत्यारोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार डीसीपी का कहना है कि बदमाशो की संख्या 6 थी। पांच बदमाश दफ्तर के अन्दर दाखिल हुए थे और एक बदमाश मोटर साईकिल के साथ बाहर खड़ा था। डीसीपी के अनुसार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जॉच कर बदमाशो की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। यूपी एसटीएफ ने की गिरफ्तारी…