नई दिल्ली। टेलीविजन पर इच्छाधारी नागिन के किरदार से सबके होश उड़ा रही एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस समय सुरभि फिलहाल छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं, जिसके फोटो और वीडियो वह इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुरभि चंदना स्विमिंग पूल में आराम फरमाती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
मालदीव में लहरों के बीच दिशा पटानी यूं पोज देती दिखाई दीं
सुरभि चंदना ने एक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि आखिर छुट्टियों को खत्म क्यों होने पड़ता है? इसका जवाब भगवान के पास भी नहीं है। सुरभि चंदना के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने जी टीवी के शो ‘कुबूल है’ में हया के किरदार से लोकप्रियता हासिल की थी, जिसके बाद वह स्टार के कई पॉपुलर शो जैसे ‘इश्कबाज’, ‘दिल बोले ओबेरॉय’ और ‘संजीवनी’ में भी नजर आईं। यही नहीं, ‘संजीवनी’ में उनके ईशानी अरोड़ा के किरदार को भी खूब पसंद किया गया था।