Sunny Leone

संघर्षों से भरा सनी लियोनी का जीवन, मना रही 38वां जन्मदिन

1066 0

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्मों से ज्यादा अपने बैक ग्राउंड को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सनी लियोनी 13 मई को 38वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके निजि जीवन पर बॉयोग्राफी भी बन चुकी हैं। सनी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। मगर उन्होंने अपने सरल स्वभाव और मेहनत के बलबूते पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें :-मदर्स डे पर जाह्नवी को याद आई मां श्रीदेवी, शेयर की पुरानी तस्वीर 

आपको बता दें बिग बॉस सीजन 5 में आने के बाद सनी की किस्मत ऐसी खुली कि उन्हें फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने फिल्मों में कास्ट कर लिया। एडल्ट स्टार से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक का सनी लियोनी का सफर काफी दिलचस्प रहा है। सनी ने 50 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में काम किया है और 59 एडल्ट गानों को अपने पति डेनियल वेबर के साथ डायरेक्ट किया है।जिस्म 2′ फिल्म से पहले सनी लियोनी को कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिले थे।

ये भी पढ़ें :-‘कबीर सिंह’ फिल्म का ट्रेलर आज होगा रिलीज, जानें रिलीजिग का समय 

जानकारी के मुताबिक सनी ने 19 साल की उम्र से एडल्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। कहा जाता है कि एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सनी ने शर्त रखी थी कि वह केवल महिलाओं के साथ ही एडल्ट फिल्म करेंगी।वहीँ एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सनी लियोनी ने जर्मन बेकरी ‘जिफी लूब’ में काम किया था। सनी का सपना था कि वह नर्स बने और इसके लिए उन्होंने मेडिकल साइंस की पढ़ाई भी की थी। इस दौरान सनी ने टैक्स से संबंधित पार्ट टाइम नौकरी भी की।

Related Post

Karthik Aryan

कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से पूछा ‘रसोड़े में कौन था?’ मिले मजेदार जवाब  

Posted by - August 26, 2020 0
नई दिल्ली । जैसा कि कोकिलाबेन के रैप वीडियो और (‘Who was in the cook?’ )’रसोड़े में कौन था?’ डायलॉग…